सोनीपत में पराली से भरी ट्राली में लगी आग:हाई टेंशन तार के टकराने से हादसा, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

सोनीपत के गांव शहजादपुर में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरी ट्रॉली आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को अलग कर दिया और बड़ी जनहानि होने से टल गई। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग सोनीपत के गांव शहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क से गुजर रही पराली से भरी ट्रॉली अचानक आग की लपटों में घिर गई। चंद ही मिनटों में ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली जलकर राख हो गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। पराली से भरी ट्रॉली की आग की अलग-अलग तस्वीर देखिए... हाई टेंशन तार से टकराते ही निकली चिंगारी गन्नौर के गांव गुमड़ निवासी सचिन ने बताया कि वह खेतों से बेलर बनवाकर पराली को ट्रॉली में लोड कर दिल्ली पशु डेयरियों के लिए चारा ले जा रहा था। जैसे ही ट्रॉली शहजादपुर के सरकारी स्कूल के पास पहुंची, तभी ट्रॉली में रखी पराली ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। तार से टकराते ही चिंगारी निकली और पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं। ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रैक्टर बचा आग लगते ही सचिन ने तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर लिया। उसकी यह सूझबूझ बड़ी घटना को टाल गई। ट्रैक्टर सुरक्षित बच गया, लेकिन ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। सचिन पिछले चार साल से खेतों से फसल अवशेष व अन्य चारा दिल्ली में सप्लाई करने का काम कर रहा है और इसी से परिवार का गुजारा करता है। फायर ब्रिगेड की 4–5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही करीब 4–5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची, तब तक अधिकांश पराली जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तेजी से प्रयास कर आग को पूरी तरह काबू कर लिया और आसपास के खेतों व घरों तक आग फैलने से रोक दिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों को आग के स्थान से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
सोनीपत में पराली से भरी ट्राली में लगी आग:हाई टेंशन तार के टकराने से हादसा, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
सोनीपत के गांव शहजादपुर में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरी ट्रॉली आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को अलग कर दिया और बड़ी जनहानि होने से टल गई। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग सोनीपत के गांव शहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क से गुजर रही पराली से भरी ट्रॉली अचानक आग की लपटों में घिर गई। चंद ही मिनटों में ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली जलकर राख हो गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। पराली से भरी ट्रॉली की आग की अलग-अलग तस्वीर देखिए... हाई टेंशन तार से टकराते ही निकली चिंगारी गन्नौर के गांव गुमड़ निवासी सचिन ने बताया कि वह खेतों से बेलर बनवाकर पराली को ट्रॉली में लोड कर दिल्ली पशु डेयरियों के लिए चारा ले जा रहा था। जैसे ही ट्रॉली शहजादपुर के सरकारी स्कूल के पास पहुंची, तभी ट्रॉली में रखी पराली ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। तार से टकराते ही चिंगारी निकली और पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं। ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रैक्टर बचा आग लगते ही सचिन ने तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर लिया। उसकी यह सूझबूझ बड़ी घटना को टाल गई। ट्रैक्टर सुरक्षित बच गया, लेकिन ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। सचिन पिछले चार साल से खेतों से फसल अवशेष व अन्य चारा दिल्ली में सप्लाई करने का काम कर रहा है और इसी से परिवार का गुजारा करता है। फायर ब्रिगेड की 4–5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही करीब 4–5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची, तब तक अधिकांश पराली जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तेजी से प्रयास कर आग को पूरी तरह काबू कर लिया और आसपास के खेतों व घरों तक आग फैलने से रोक दिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों को आग के स्थान से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।