फतेहाबाद में देसी शराब में मिला मृत कॉकरोच:ई-रिक्शा ड्राइवर ने पव्वा दिखा ठेके पर किया हंगामा; कर्मी बोला-हमने थोड़ी बनाई है
फतेहाबाद जिले में देसी शराब के पव्वे में मृत कॉकरोच मिला। इसको लेकर शराब ठेके पर हंगामा हो गया। बाद में हंगामा करने वाला पुलिस को शिकायत देने की बात कहकर चला गया। हंगामे का 1 मिनट 35 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि मामला बुधवार शाम का है, मगर वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक शराब ठेके पर बुधवार शाम को भाटिया कॉलोनी के ई-रिक्शा ड्राइवर देसी शराब का पव्वा लेने आया। पव्वा लेकर वह चला गया। करीब 15-20 मिनट बाद अपने दो-तीन साथियों के साथ वापस आया। उसने माल्टा मस्ती पव्वा दिखाते हुए कहा कि इसमें मृत कॉकरोच मिला है। उस समय पव्वे की सील बंद थी। कर्मी ने बदलकर देने की बात कही हालांकि शराब ठेके के काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने उसे पव्वा बदल कर देने या पैसे वापस देने की बात कही। मगर ई-रिक्शा ड्राइवर इस बात पर सहमत नहीं हुआ। उसने काफी देकर हंगामा किया और बाद में पुलिस को शिकायत देने की बात कहकर चला गया। ई-रिक्शा ड्राइवर और कर्मी के बीच हुई बातचीत ई-रिक्शा ड्राइवर पव्वा दिखाते हुए - यह सील पैक है ना, देखो इसमें क्या है। कर्मी - मैंने थोड़ी बनाया है। ई-रिक्शा ड्राइवर - ये मैं अभी लैब में दूंगा। कर्मी - दे दो। ई-रिक्शा ड्राइवर - इसमें क्या है, दिख रहा है। कर्मी - मुझे क्या पता क्या है। ई-रिक्शा ड्राइवर - दिख नहीं रहा है। दूसरा कर्मी - यह तो गोदाम से आता है भाई, एल-वन में जाओ। ई-रिक्शा ड्राइवर - एल-वन में क्यों जाएंगे, हमने जहां से लिया है, वहां से बात करेंगे। कर्मी - जहां शराब बनती है, वहां बहुत बुरा हाल होता है। ई-रिक्शा ड्राइवर - कोई नी हम लैब वालों को बुलाएंगे, मीडिया को बुलाएंगे। सिरसा और पानीपत के ठेका मालिक शराब ठेके के मालिक सिरसा और पानीपत के हैं। इनकी फर्म यहां कई शराब ठेके लिए हुए हैं। यहां पर लोकल लेवल पर निगरानी के लिए इंचार्ज को छोड़ा हुआ है, जो खरीद-बेच का हिसाब रखता हैं। ठेके पर सेल्समैन हैं, जाे शराब बेचने का काम करते हैं। इंचार्ज बोले- हमने कहा था, बदल देंगे इस संबंध में शराब ठेका की फर्म के लोकल इंचार्ज होशियार सिंह बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि युवक पव्वा लेकर गया था। उसने आकर सेल्समैन को उसमें कोई कीड़ा गिरा हुआ दिखाया था। हमारे पास सीधी पैकिंग ही आती है। हमने पव्वा बदल कर देने के लिए कहा था, फिर वह वहां से चला गया।
फतेहाबाद जिले में देसी शराब के पव्वे में मृत कॉकरोच मिला। इसको लेकर शराब ठेके पर हंगामा हो गया। बाद में हंगामा करने वाला पुलिस को शिकायत देने की बात कहकर चला गया। हंगामे का 1 मिनट 35 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि मामला बुधवार शाम का है, मगर वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक शराब ठेके पर बुधवार शाम को भाटिया कॉलोनी के ई-रिक्शा ड्राइवर देसी शराब का पव्वा लेने आया। पव्वा लेकर वह चला गया। करीब 15-20 मिनट बाद अपने दो-तीन साथियों के साथ वापस आया। उसने माल्टा मस्ती पव्वा दिखाते हुए कहा कि इसमें मृत कॉकरोच मिला है। उस समय पव्वे की सील बंद थी। कर्मी ने बदलकर देने की बात कही हालांकि शराब ठेके के काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने उसे पव्वा बदल कर देने या पैसे वापस देने की बात कही। मगर ई-रिक्शा ड्राइवर इस बात पर सहमत नहीं हुआ। उसने काफी देकर हंगामा किया और बाद में पुलिस को शिकायत देने की बात कहकर चला गया। ई-रिक्शा ड्राइवर और कर्मी के बीच हुई बातचीत ई-रिक्शा ड्राइवर पव्वा दिखाते हुए - यह सील पैक है ना, देखो इसमें क्या है। कर्मी - मैंने थोड़ी बनाया है। ई-रिक्शा ड्राइवर - ये मैं अभी लैब में दूंगा। कर्मी - दे दो। ई-रिक्शा ड्राइवर - इसमें क्या है, दिख रहा है। कर्मी - मुझे क्या पता क्या है। ई-रिक्शा ड्राइवर - दिख नहीं रहा है। दूसरा कर्मी - यह तो गोदाम से आता है भाई, एल-वन में जाओ। ई-रिक्शा ड्राइवर - एल-वन में क्यों जाएंगे, हमने जहां से लिया है, वहां से बात करेंगे। कर्मी - जहां शराब बनती है, वहां बहुत बुरा हाल होता है। ई-रिक्शा ड्राइवर - कोई नी हम लैब वालों को बुलाएंगे, मीडिया को बुलाएंगे। सिरसा और पानीपत के ठेका मालिक शराब ठेके के मालिक सिरसा और पानीपत के हैं। इनकी फर्म यहां कई शराब ठेके लिए हुए हैं। यहां पर लोकल लेवल पर निगरानी के लिए इंचार्ज को छोड़ा हुआ है, जो खरीद-बेच का हिसाब रखता हैं। ठेके पर सेल्समैन हैं, जाे शराब बेचने का काम करते हैं। इंचार्ज बोले- हमने कहा था, बदल देंगे इस संबंध में शराब ठेका की फर्म के लोकल इंचार्ज होशियार सिंह बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि युवक पव्वा लेकर गया था। उसने आकर सेल्समैन को उसमें कोई कीड़ा गिरा हुआ दिखाया था। हमारे पास सीधी पैकिंग ही आती है। हमने पव्वा बदल कर देने के लिए कहा था, फिर वह वहां से चला गया।