यूट्यूबर मलिक को मिल सकती पुलिस सुरक्षा:जीरकपुर पुलिस ने तैयार की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट; 1 करोड़ रंगदारी, जान से मारने की मिली थी धमकी
हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक को एक करोड़ की रंगदारी मांगने और बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देने के मामले में मोहाली की जीरकपुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं, अब पुलिस उनकी थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट बनाने में जुटी है। जिसमें पता लगाया जा रहा है कि उन्हें कितनी सिक्योरिटी की जरूरत है। यह रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जानी है। वहीं, परिवार ने किसी दिल्ली के व्यक्ति के बारे में बताया है, जो कि उन्हें मारने की धमकियां दे रहा है। पत्नी को आई कॉल- पति को मार दिया जाएगा पुलिस से पता चला है कि उनकी पत्नी को फोन कॉल्स आई थीं, जिसमें कहा गया है कि उनके पति को मार दिया जाएगा। शिकायत के अनुसार, धमकी में कहा गया है कि तेरे पति व बच्चों को मार देंगे। दिल्ली के किसी व्यक्ति पर परिवार ने संदेह जताया है। अब पुलिस द्वारा उसके नाम की पड़ताल की जा रही है। वहीं, पुलिस की तरफ से उन्हें एविडेंस मांगे गए हैं। पुलिस बयान दर्ज कर चुकी पुलिस के मुताबिक, अरमान मलिक को कुछ महीने पहले धमकियां आई थीं। उस समय भी उन्हें रंगदारी के लिए कॉल्स आई थीं। यह व्यक्ति कौन सा है, उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस सारी रणनीति से केस की तैयारी में जुटी है। पुलिस उसके बयान दर्ज कर चुकी है। जीरकपुर की एसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूट्यूबर ने शिकायत में ये बातें बताईं...
हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक को एक करोड़ की रंगदारी मांगने और बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देने के मामले में मोहाली की जीरकपुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं, अब पुलिस उनकी थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट बनाने में जुटी है। जिसमें पता लगाया जा रहा है कि उन्हें कितनी सिक्योरिटी की जरूरत है। यह रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जानी है। वहीं, परिवार ने किसी दिल्ली के व्यक्ति के बारे में बताया है, जो कि उन्हें मारने की धमकियां दे रहा है। पत्नी को आई कॉल- पति को मार दिया जाएगा पुलिस से पता चला है कि उनकी पत्नी को फोन कॉल्स आई थीं, जिसमें कहा गया है कि उनके पति को मार दिया जाएगा। शिकायत के अनुसार, धमकी में कहा गया है कि तेरे पति व बच्चों को मार देंगे। दिल्ली के किसी व्यक्ति पर परिवार ने संदेह जताया है। अब पुलिस द्वारा उसके नाम की पड़ताल की जा रही है। वहीं, पुलिस की तरफ से उन्हें एविडेंस मांगे गए हैं। पुलिस बयान दर्ज कर चुकी पुलिस के मुताबिक, अरमान मलिक को कुछ महीने पहले धमकियां आई थीं। उस समय भी उन्हें रंगदारी के लिए कॉल्स आई थीं। यह व्यक्ति कौन सा है, उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस सारी रणनीति से केस की तैयारी में जुटी है। पुलिस उसके बयान दर्ज कर चुकी है। जीरकपुर की एसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूट्यूबर ने शिकायत में ये बातें बताईं...