शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद व दिया योजनाओं का लाभ।

शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद व दिया योजनाओं का लाभ।

Jan 29, 2026 - 11:32
 0
शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद व दिया योजनाओं का लाभ।

शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद व दिया योजनाओं का लाभ।

ग्रामीणों को मिली एक ही सछत के नीचे सभी सेवाएं।

विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां।

2038 लोगों ने लिया शिविर का लाभ।

किच्छा,22 जनवरी, 2026(सू0वि0)- 

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट की अध्यक्षता में न्याय पंचायत बण्डिया के राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही हैं इसलिए अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा आप द्वारा चुनी सरकार आप ही आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करने आ रही है इसलिए शिविरों का जागरुक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। 

दर्जा मंत्री खतीब अहमद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जन जन की सरकार जन जन के द्वार शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने व समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 

अपर जिलाशिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि जन जन की सरकार जन जन के द्वार शिविर आई समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा जनपद के हर तहसील में निराश्रित गौवंश के आश्रय हेतु गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।

शिविर में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, महालक्ष्मी किट, टूल किट, प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए ,साथ ही रीप योजना के अंतर्गत 04 महिलाओं को ई रिक्शा वाहन वितरित किए व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण किए गए व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया। 

शिविर में 24 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई। 

       शिविर में 2038 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 93 शिकायतें/ मांगे प्राप्त हुईं जिसमें से 51 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 747 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरणदावा वितरण, 50आयुषमान कार्ड,59 एक्सरे, होम्योपैथिक द्वारा 71,आयुर्वेद यूनानी द्वारा 81 लोगों का स्वस्थ परीक्षण कर दावा वितरण किया गया। शिविर में 06 विरासतन तथा 45 स्थायी निवास प्रमाण पत्र,17 जाति प्रमाण पत्र,32 आय प्रमाण पत्र,03 उत्तरजीवी,07 चरित्र, 01हैसियत ,25 परिवार रजिस्टर नक़ल 07 खसरा नकल, 10, जन्ममृत्यु , 05 राशन कार्ड निरस्तीकरण 15 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीट,10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई,05 बच्चों का अन्नप्राशन, 05 नंदा गौरा योजना आवेदन, 05 पीएम मातृ वंदन योजना,05 दिव्यांग प्रमाणपत्र 01 उपकरण,31विभिन्न पेंशन, 08 दिव्यांग बस पास, शिक्षा विभाग द्वारा 02 छात्राओं को साइकिल चेक, 08 बालिकाओं पुरस्कार,02 स्कूल ड्रेस , 04 समूहों को 03 लाख के चैक, श्रम विभाग द्वारा 15 श्रम कार्ड बनाए,07 लाभार्थियों को टूल कीट,13 श्रमिकों का पंजीयन,05 श्रमिक मानधन कार्ड ,पूर्ति विभाग द्वारा 50 लोगो को लाभांवित किया गया।शिविर में 39 आधार कार्ड अपग्रेड व नए बनाए गए। सेवायोजन विभाग द्वारा 17 लोगों को, पर्यटन विभाग द्वारा 10, डेरी विभाग द्वारा 15, पशुपालन विभाग द्वारा 450,वनविभाग 10, उद्योग द्वारा 05 , श्रम कार्ड विभाग 27 लोगो को जानकारियां दी गई।

     

 शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन शुक्ला, प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम, निदेशक दुग्ध संघ इंदर सिंह मेहता,जिला पंचायत सदस्य प्रेम आर्या,क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजनी कार्की,पूजा कोरंगा, ग्राम प्रधान कविता तिवारी, बचुली देवी,तारा पांडे,दीपा कांडपाल, टीकम कोरंगा,पिंकी डिमरी, डीएन यादव,उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी,मुख्य कृषि अधिकारी वी के एस यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी एस के शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल,समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,खंड विकास अधिकारी असित आनन्द,सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।