रोहतक में होटल संचालक की हत्या:घर जाते हुए तेजधार हथियार से काटा; परिजनों को रोड पर पड़ा मिला

रोहतक के ब्लॉक सांपला निवासी होटल संचालक की देर रात को तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान गांव हसनगढ़ निवासी 50 वर्षीय गुलाब सिंह के रूप में हुई। वह गांव हसनगढ़ के नजदीक होटल चलाता था है। देर रात करीब डेढ़ बजे गुलाब सिंह अपने घर के लिए बाइक पर निकला, लेकिन रास्ते में ही दिमाशा अस्पताल के पास उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमलावर उसे मृत हालत में रोड पर फेंक कर फरार हो गए। खरखौदा अस्पताल में मृत किया घोषित गुलाब सिंह के सड़क पर पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले में कर रही जांच सांपला थाना एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंची ओर परिजनों के बयान लिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Dec 29, 2025 - 12:59
 0
रोहतक में होटल संचालक की हत्या:घर जाते हुए तेजधार हथियार से काटा; परिजनों को रोड पर पड़ा मिला
रोहतक के ब्लॉक सांपला निवासी होटल संचालक की देर रात को तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान गांव हसनगढ़ निवासी 50 वर्षीय गुलाब सिंह के रूप में हुई। वह गांव हसनगढ़ के नजदीक होटल चलाता था है। देर रात करीब डेढ़ बजे गुलाब सिंह अपने घर के लिए बाइक पर निकला, लेकिन रास्ते में ही दिमाशा अस्पताल के पास उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमलावर उसे मृत हालत में रोड पर फेंक कर फरार हो गए। खरखौदा अस्पताल में मृत किया घोषित गुलाब सिंह के सड़क पर पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले में कर रही जांच सांपला थाना एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंची ओर परिजनों के बयान लिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।