कैथल के युवक को इटली में बनाया बंधक:मारने की धमकी देकर फिरौती के 13 लाख हड़पे, राजौंद में FIR
कैथल जिले के कस्बा राजौंद में तीन आरोपियों ने एक युवक को विदेश भेजकर वहां बंधक बना लिया। बाद में उसके परिवार से करीब 13 लाख रुपए फिरौती की रकम हड़प गए। आरोपियों ने उस युवक को इटली भेजा था और वहां पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया। वहां युवक को धमका कर और जान से मारने की धमकी देकर परिजनों से पैसे मांगे गए। जब युवक के परिजनों ने आरोपियों को रुपए दिए, तब जाकर उसे आजाद किया। परिजनों को अपने खर्चे पर उसे घर वापस बुलाना पड़ा। इस संबंध में युवक ने घर आने के बाद पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक ने पुलिस को दी शिकायत राजौंद के अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। अगस्त 2025 में आरोपी कुलदीप, प्रिंस व मोहन प्रताप ने उसे इटली भेजने की बात कही, तो उसने हां कर दी। इस पर आरोपियों ने उसे विदेश इटली भेज दिया। उसके बाद वहां पर उनके साथियों ने उसे बंधक बना लिया और कहने लगे कि रुपए मंगवा, नहीं तो जान से मार देंगे। उसने अपने घर पर फोन करके घटना के बारे में बताया, तो परिजनों ने उसे 13 लाख रुपए दिए। तब जाकर आरोपियों से छोड़ा, वह बड़ी मुश्किल से अपने घर वापस लौटा है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ ठगी की व उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित भी किया गया। राजौंद थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मामले में युवक ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



