मोतिहारी में हाईवे पर बाइक स्टंट का VIDEO:पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक किया, सीट पर खड़े होकर हरियाणवी गाने पर स्टंट, 2 गिरफ्तार
मोतिहारी में जानलेवा बाइक स्टंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर हरियाणवी गाने पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। जिस समय यह स्टंट किया जा रहा था, उस दौरान सड़क के दोनों ओर से तेज रफ्तार गाड़ियां गुजर रही थीं। हैरानी की बात यह रही कि स्टंट करते हुए युवकों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्रॉस किया, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोतिहारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़क पर जान जोखिम में डालने के आरोप में कार्रवाई की है। स्टंट से जुड़ी 2 तस्वीरें...
सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर... फेसबुक मॉनिटरिंग टीम ने संज्ञान लिया
मोतिहारी में बाइक से जानलेवा स्टंट का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट करते दिखे। मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया। वीडियो की जांच के बाद साफ हो गया कि मामला खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन था। दोनों युवकों की पहचान हुई
जांच के दौरान पुलिस ने स्टंट करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली। एक युवक पिपरा कोठी थाना क्षेत्र का राहुल कुमार निकला, जबकि दूसरा युवक छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवासी विवेक कुमार के रूप में सामने आया। स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली
पहचान पुख्ता होने के बाद कोटवा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बाइक से स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की। पुलिस बोली- सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के लिए सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी हरकत करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Jan 15, 2026 - 12:10
0
मोतिहारी में जानलेवा बाइक स्टंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर हरियाणवी गाने पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। जिस समय यह स्टंट किया जा रहा था, उस दौरान सड़क के दोनों ओर से तेज रफ्तार गाड़ियां गुजर रही थीं। हैरानी की बात यह रही कि स्टंट करते हुए युवकों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्रॉस किया, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोतिहारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़क पर जान जोखिम में डालने के आरोप में कार्रवाई की है। स्टंट से जुड़ी 2 तस्वीरें...
सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर... फेसबुक मॉनिटरिंग टीम ने संज्ञान लिया
मोतिहारी में बाइक से जानलेवा स्टंट का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट करते दिखे। मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया। वीडियो की जांच के बाद साफ हो गया कि मामला खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन था। दोनों युवकों की पहचान हुई
जांच के दौरान पुलिस ने स्टंट करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली। एक युवक पिपरा कोठी थाना क्षेत्र का राहुल कुमार निकला, जबकि दूसरा युवक छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवासी विवेक कुमार के रूप में सामने आया। स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली
पहचान पुख्ता होने के बाद कोटवा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बाइक से स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की। पुलिस बोली- सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के लिए सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी हरकत करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.