भागलपुर में अंडरपास निर्माण फिर से चालू:हिरासत में युवा राजद जिलाध्यक्ष, ग्रामीणों ने 10 दिन पहले काम को रोका था
भागलपुर के नाथनगर प्रखंड में मिर्जा चौकी-मुंगेर फोरलेन परियोजना के कंझीया-भतोड़िया बायपास सड़क पर अंडरपास निर्माण को लेकर शनिवार को तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने पिछले दस दिनों से रोके गए काम को जिला प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा शुरू कराया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बसारुल हक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अंडरपास का निर्माण तय मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। उनके अनुसार, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में अंडरपास की ऊंचाई 13.4 फीट निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्माण के दौरान केवल 10.4 फीट ऊंचाई में ही ढलाई की जा रही है। इसी मांग को लेकर भतोड़िया, कंझीया और आसपास के गांवों के लोगों ने काम बंद करा दिया था। हिरासत में लिए गए मोहम्मद बसारुल हक ने बताया कि पिछले साल मिर्जा चौकी से मुंगेर तक फोरलेन निर्माण के कारण नाथनगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क रास्ता बाधित हो गया था। तब हजारों ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और जिला प्रशासन के खिलाफ लगभग एक महीने तक धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर यहां अंडरपास निर्माण को मंजूरी दी गई थी और डीपीआर तैयार की गई थी। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची शनिवार को सदर एसडीओ विकास कुमार, नाथनगर सीओ रजनीश कुमार, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, दंगा नियंत्रण दस्ता और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा घेरे में अंडरपास का निर्माण काम फिर से शुरू कराया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा राजद जिलाध्यक्ष बसारुल हक के साथ प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू, मनीष कुमार और छोटे बाबू को भी एसडीओ के निर्देश पर हिरासत में लिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों में जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसी के प्रति आक्रोश और नाराजगी देखी गई। मामले पर सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि एनएच का काम जिस प्रोजेक्ट अप्रूवल के आधार पर स्वीकृत है, उसी के अनुसार निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से काम बाधित किए जाने के कारण प्रशासन को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि फिलहाल निर्माण काम शुरू करा दिया गया है और यदि आगे भी बाधा उत्पन्न की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर के नाथनगर प्रखंड में मिर्जा चौकी-मुंगेर फोरलेन परियोजना के कंझीया-भतोड़िया बायपास सड़क पर अंडरपास निर्माण को लेकर शनिवार को तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने पिछले दस दिनों से रोके गए काम को जिला प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा शुरू कराया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बसारुल हक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अंडरपास का निर्माण तय मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। उनके अनुसार, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में अंडरपास की ऊंचाई 13.4 फीट निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्माण के दौरान केवल 10.4 फीट ऊंचाई में ही ढलाई की जा रही है। इसी मांग को लेकर भतोड़िया, कंझीया और आसपास के गांवों के लोगों ने काम बंद करा दिया था। हिरासत में लिए गए मोहम्मद बसारुल हक ने बताया कि पिछले साल मिर्जा चौकी से मुंगेर तक फोरलेन निर्माण के कारण नाथनगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क रास्ता बाधित हो गया था। तब हजारों ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और जिला प्रशासन के खिलाफ लगभग एक महीने तक धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर यहां अंडरपास निर्माण को मंजूरी दी गई थी और डीपीआर तैयार की गई थी। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची शनिवार को सदर एसडीओ विकास कुमार, नाथनगर सीओ रजनीश कुमार, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, दंगा नियंत्रण दस्ता और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा घेरे में अंडरपास का निर्माण काम फिर से शुरू कराया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा राजद जिलाध्यक्ष बसारुल हक के साथ प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू, मनीष कुमार और छोटे बाबू को भी एसडीओ के निर्देश पर हिरासत में लिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों में जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसी के प्रति आक्रोश और नाराजगी देखी गई। मामले पर सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि एनएच का काम जिस प्रोजेक्ट अप्रूवल के आधार पर स्वीकृत है, उसी के अनुसार निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से काम बाधित किए जाने के कारण प्रशासन को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि फिलहाल निर्माण काम शुरू करा दिया गया है और यदि आगे भी बाधा उत्पन्न की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।