बेतिया में प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां:सास ने अपहरण की FIR कराई, पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही

बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र से एक महिला के अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। महिला अपने 2 बच्चों को घर पर छोड़कर गई है। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। महिला की सास ने नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें प्रेमी पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। पुलिस को दिए आवेदन में सास ने बताया कि उनकी 27 वर्षीय बहू ने 27 दिसंबर की शाम अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन मनाया था। कार्यक्रम के बाद रात करीब 11 बजे वह बच्चों को कमरे में सुलाकर बाहर निकली। कुछ देर बाद जब बच्चों के रोने की आवाज आई, तो सास बहू के कमरे में पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल सका। मोहित कुमार के साथ फरार हुई सास ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करगहिया वार्ड संख्या आठ निवासी मोहित कुमार के साथ फरार हुई है। परिजनों को आशंका है कि मोहित कुमार ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस घटना से परिवार के सभी सदस्य मानसिक रूप से परेशान हैं और बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही पीड़िता की सास के आवेदन पर नौतन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला और आरोपी की तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
बेतिया में प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां:सास ने अपहरण की FIR कराई, पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र से एक महिला के अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। महिला अपने 2 बच्चों को घर पर छोड़कर गई है। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। महिला की सास ने नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें प्रेमी पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। पुलिस को दिए आवेदन में सास ने बताया कि उनकी 27 वर्षीय बहू ने 27 दिसंबर की शाम अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन मनाया था। कार्यक्रम के बाद रात करीब 11 बजे वह बच्चों को कमरे में सुलाकर बाहर निकली। कुछ देर बाद जब बच्चों के रोने की आवाज आई, तो सास बहू के कमरे में पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल सका। मोहित कुमार के साथ फरार हुई सास ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करगहिया वार्ड संख्या आठ निवासी मोहित कुमार के साथ फरार हुई है। परिजनों को आशंका है कि मोहित कुमार ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस घटना से परिवार के सभी सदस्य मानसिक रूप से परेशान हैं और बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही पीड़िता की सास के आवेदन पर नौतन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला और आरोपी की तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।