बीजेपी मोलभाव कर सकेगी, लेकिन अब भी सहयोगियों पर निर्भर:महिलाओं की कैश स्कीम्स जीत की चाबी, राहुल का क्या; बिहार चुनाव के 7 नेशनल इम्पैक्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90% स्ट्राइक रेट के साथ 92 सीटें जीत रही है, लेकिन जेडीयू भी सभी को चौंकाते हुए 80% स्ट्राइक रेट से 82 सीटों पर आगे चल रही है। नतीजों के बाद बीजेपी की बारगेनिंग पावर जरूर बढ़ेगी, लेकिन नेशनल पॉलिटिक्स में वो अब भी सहयोगियों के भरोसे रहेगी। ब्रांड मोदी से राहुल गांधी तक, महिलाओं की फ्री स्कीम्स से SIR के मुद्दे तक; बिहार चुनाव के ऐसे 7 बड़े नेशनल इम्पैक्ट जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में… पॉलिटिकल एनालिस्ट अमिताभ तिवारी के मुताबिक, 'महिलाओं को पैसे देकर लुभाना यह एक रेसिपी फॉर सक्सेस हो सकता है। आने वाले चुनाव में अब यह एक फॉर्मूला बन जाएगा और यह हमेशा काम करता है। सरकार, इलेक्शन कमीशन या सुप्रीम कोर्ट ही इसके खिलाफ नियम बनाकर कुछ बदलाव ला सकते हैं।' सीनियर जर्नलिस्ट हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, 'अगर चुनाव के पहले NDA ने जो 10,000 रुपए बांटे हैं, इससे 50% महिलाएं भी कोई उद्यम शुरू करने में सफल होती हैं, तो ये एक अच्छा ट्रेंड बनेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और यह सिर्फ चुनाव जीतने की स्कीम बनकर रह जाती है तो यह अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है। खासकर तब जब हम कह रहे हैं कि चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।' हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, ‘ब्रांड मोदी अभी भी इनटैक्ट है। भले ही मोदी ने मैं-मैं करके ज्यादा बात नहीं की, लेकिन जिन महिलाओं को 10,000 रुपए मिले वो नीतीश के साथ मोदी का भी नाम ले रही थीं। बदलाव बस इतना आया बीजेपी अब नरेंद्र मोदी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से और रणनीतिक रूप से करेगी, जैसा उसने पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और अब बिहार में भी किया।’ अमिताभ तिवारी बताते हैं, 'बीजेपी अब मोदी के नाम पर चुनाव जीतने के बजाय लोकल मुद्दों और लोकल नेताओं के दम पर चुनाव जीतने की नीति अपना रही है। महाराष्ट्र चुनाव में भी यही हुआ। बीजेपी के लिए यह जरूरी भी है क्योंकि अगले साल जिन 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उसमें एक असम को छोड़ दें तो बीजेपी का कहीं बहुत स्ट्रॉन्ग होल्ड नहीं है।' अमिताभ तिवारी कहते हैं, किसी भी ब्रांड के चार फेज होते हैं- परिचय, विकास, परिपक्वता और अवनति यानी गिरावट। ब्रांड मोदी अभी परिपक्वता की ऊंचाई पर है। हर्षवर्धन त्रिपाठी कहते हैं, 'बीजेपी की उसके सहयोगी दलों पर डिपेंडेंसी तो साफ तौर पर है। बिहार में भले ही वो अब अकेले दम सरकार बना सकती है, लेकिन वो नीतीश कुमार को खारिज नहीं कर सकती। नेशनल लेवल पर बीजेपी चाहेगी कि उसके सहयोगी किसी तरह से बंधे रहें। अच्छी बात यह है कि चंद्रबाबू नायडू छोड़कर जाएंगे नहीं क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति के लिए केंद्र की जरूरत है। चिराग पासवान की राजनीति भी बीजेपी पर निर्भर है।’ सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के मुताबिक, ‘इस चुनाव में अगर कुछ बहुत बुरी तरह से फेल हुआ है तो वो वोट चोरी कैम्पेन है। अगर वोटिंग परसेंट थोड़ा भी कम होता तो हम यह मान सकते थे कि लोगों का लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भरोसा कम हुआ है, लेकिन वोटर टर्नआउट ने इतिहास बना दिया। इस बार ऐसा भी नहीं हुआ कि आखिरी घंटों में वोटिंग परसेंट बढ़े, बल्कि शुरू से ही ज्यादा टर्नआउट रहा।’ अमिताभ तिवारी कहते हैं, ‘कांग्रेस महागठबंधन की कमजोर कड़ी है। क्षेत्रीय पार्टियां अब कांग्रेस पर हमलावर होंगी कि उसकी वजह से हम चुनाव हारते हैं। कांग्रेस पर सवाल उठेंगे कि वो लोकल लीडर्स को अपने हिसाब से काम नहीं करने दे रही और मुद्दों को भटका रही है।’ पॉलिटिकल एक्सपर्ट रजत सेठी के मुताबिक, वोट परसेंट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण SIR है। वोटर्स के रिवीजन की वजह से डुप्लिकेट वोट हटे हैं, जिसकी वजह से स्वाभाविक रूप से पोलिंग परसेंट बढ़ा है। अब बाकी देश में भी SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इन चुनावों में भी वोटिंग परसेंट बढ़ सकता है। अमिताभ तिवारी के मुताबिक वोटिंग परसेंट बढ़ने की वजह SIR बिल्कुल नहीं है, बल्कि यह वास्तविक ग्रोथ है। हालांकि हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, 'SIR होगा तो निश्चित रूप से वोटर लिस्ट प्यूरिफाई होगी। जो लोग कहीं और चले गए हैं, उनके नाम कटेंगे और नए लोगों के नाम जुड़ेंगे। इससे एक अच्छी वोटर लिस्ट बनेगी जिसके कारण देश भर के चुनावों में वोट परसेंट बिल्कुल बढ़ेगा।' सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के मुताबिक, नौकरी और रोजगार के वादों ने युवा वोटर्स खासकर ग्रामीण युवा वोटर्स को आकर्षित किया। ये वो लोग हैं जिन्होंने वो दौर नहीं देखा जिसे लालू का जंगलराज कहकर NDA ने प्रचारित किया। हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, ‘इस चुनाव से यह सुखद संकेत दिखाई दे रहे हैं कि रोजगार अब चुनावी मुद्दा बनेगा, लेकिन यह वोट में कितना तब्दील होगा, यह कहना मुश्किल है। रोजगार का मुद्दा तो उठेगा, लेकिन अभी का ट्रेंड देखकर तो लगता है कि वोटर अपना नेता या अपनी जाति देखकर ही वोट डालेगा।' सीनियर जर्नलिस्ट अरुण दीक्षित के मुताबिक, 'अब रोजगार पर बात करना पार्टियों की मजबूरी होगी। तेजस्वी यादव ने जिस तरह रोजगार का मुद्दा उठाकर युवाओं को साधा, बिहार में यह चुनावी मुद्दा बन गया। आने वाले चुनावों में भी अब पार्टियां इस मुद्दे से बच नहीं सकती।' अमिताभ तिवारी कहते हैं, 'भारत की राजनीति में तीसरे मोर्चे का स्कोप जरूर है, लेकिन इसमें समय लगता है। हर पार्टी आम आदमी पार्टी की तरह नहीं होती, जिसे आंदोलन के कारण पहले चुनाव से ही एक बेस मिल गया था। अगर लगे रहेंगे तो पीके की जगह जरूर बनेगी।' ----------- ये खबर भी पढ़िए... जब प्यार में नीतीश कुमार ने आधी रात दौड़ाई बाइक:साथ रहने के लिए दिल्ली में पत्नी की नौकरी लगवाई, विवाद हुआ तो लालू को लिखी चिट्ठी साल 1985। बिहार के मौजूदा CM नीतीश कुमार तब पहली बार विधायक बने। जब चुनाव जीतकर अपने घर बख्तियारपुर पहुंचे, तो उनका खूब स्वागत हुआ, लेकिन धूम-धाम के बीच नीतीश की आंखें पत्नी मंजू को ढू

Nov 14, 2025 - 20:51
 0
बीजेपी मोलभाव कर सकेगी, लेकिन अब भी सहयोगियों पर निर्भर:महिलाओं की कैश स्कीम्स जीत की चाबी, राहुल का क्या; बिहार चुनाव के 7 नेशनल इम्पैक्ट
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90% स्ट्राइक रेट के साथ 92 सीटें जीत रही है, लेकिन जेडीयू भी सभी को चौंकाते हुए 80% स्ट्राइक रेट से 82 सीटों पर आगे चल रही है। नतीजों के बाद बीजेपी की बारगेनिंग पावर जरूर बढ़ेगी, लेकिन नेशनल पॉलिटिक्स में वो अब भी सहयोगियों के भरोसे रहेगी। ब्रांड मोदी से राहुल गांधी तक, महिलाओं की फ्री स्कीम्स से SIR के मुद्दे तक; बिहार चुनाव के ऐसे 7 बड़े नेशनल इम्पैक्ट जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में… पॉलिटिकल एनालिस्ट अमिताभ तिवारी के मुताबिक, 'महिलाओं को पैसे देकर लुभाना यह एक रेसिपी फॉर सक्सेस हो सकता है। आने वाले चुनाव में अब यह एक फॉर्मूला बन जाएगा और यह हमेशा काम करता है। सरकार, इलेक्शन कमीशन या सुप्रीम कोर्ट ही इसके खिलाफ नियम बनाकर कुछ बदलाव ला सकते हैं।' सीनियर जर्नलिस्ट हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, 'अगर चुनाव के पहले NDA ने जो 10,000 रुपए बांटे हैं, इससे 50% महिलाएं भी कोई उद्यम शुरू करने में सफल होती हैं, तो ये एक अच्छा ट्रेंड बनेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और यह सिर्फ चुनाव जीतने की स्कीम बनकर रह जाती है तो यह अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है। खासकर तब जब हम कह रहे हैं कि चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।' हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, ‘ब्रांड मोदी अभी भी इनटैक्ट है। भले ही मोदी ने मैं-मैं करके ज्यादा बात नहीं की, लेकिन जिन महिलाओं को 10,000 रुपए मिले वो नीतीश के साथ मोदी का भी नाम ले रही थीं। बदलाव बस इतना आया बीजेपी अब नरेंद्र मोदी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से और रणनीतिक रूप से करेगी, जैसा उसने पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और अब बिहार में भी किया।’ अमिताभ तिवारी बताते हैं, 'बीजेपी अब मोदी के नाम पर चुनाव जीतने के बजाय लोकल मुद्दों और लोकल नेताओं के दम पर चुनाव जीतने की नीति अपना रही है। महाराष्ट्र चुनाव में भी यही हुआ। बीजेपी के लिए यह जरूरी भी है क्योंकि अगले साल जिन 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उसमें एक असम को छोड़ दें तो बीजेपी का कहीं बहुत स्ट्रॉन्ग होल्ड नहीं है।' अमिताभ तिवारी कहते हैं, किसी भी ब्रांड के चार फेज होते हैं- परिचय, विकास, परिपक्वता और अवनति यानी गिरावट। ब्रांड मोदी अभी परिपक्वता की ऊंचाई पर है। हर्षवर्धन त्रिपाठी कहते हैं, 'बीजेपी की उसके सहयोगी दलों पर डिपेंडेंसी तो साफ तौर पर है। बिहार में भले ही वो अब अकेले दम सरकार बना सकती है, लेकिन वो नीतीश कुमार को खारिज नहीं कर सकती। नेशनल लेवल पर बीजेपी चाहेगी कि उसके सहयोगी किसी तरह से बंधे रहें। अच्छी बात यह है कि चंद्रबाबू नायडू छोड़कर जाएंगे नहीं क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति के लिए केंद्र की जरूरत है। चिराग पासवान की राजनीति भी बीजेपी पर निर्भर है।’ सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के मुताबिक, ‘इस चुनाव में अगर कुछ बहुत बुरी तरह से फेल हुआ है तो वो वोट चोरी कैम्पेन है। अगर वोटिंग परसेंट थोड़ा भी कम होता तो हम यह मान सकते थे कि लोगों का लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भरोसा कम हुआ है, लेकिन वोटर टर्नआउट ने इतिहास बना दिया। इस बार ऐसा भी नहीं हुआ कि आखिरी घंटों में वोटिंग परसेंट बढ़े, बल्कि शुरू से ही ज्यादा टर्नआउट रहा।’ अमिताभ तिवारी कहते हैं, ‘कांग्रेस महागठबंधन की कमजोर कड़ी है। क्षेत्रीय पार्टियां अब कांग्रेस पर हमलावर होंगी कि उसकी वजह से हम चुनाव हारते हैं। कांग्रेस पर सवाल उठेंगे कि वो लोकल लीडर्स को अपने हिसाब से काम नहीं करने दे रही और मुद्दों को भटका रही है।’ पॉलिटिकल एक्सपर्ट रजत सेठी के मुताबिक, वोट परसेंट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण SIR है। वोटर्स के रिवीजन की वजह से डुप्लिकेट वोट हटे हैं, जिसकी वजह से स्वाभाविक रूप से पोलिंग परसेंट बढ़ा है। अब बाकी देश में भी SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इन चुनावों में भी वोटिंग परसेंट बढ़ सकता है। अमिताभ तिवारी के मुताबिक वोटिंग परसेंट बढ़ने की वजह SIR बिल्कुल नहीं है, बल्कि यह वास्तविक ग्रोथ है। हालांकि हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, 'SIR होगा तो निश्चित रूप से वोटर लिस्ट प्यूरिफाई होगी। जो लोग कहीं और चले गए हैं, उनके नाम कटेंगे और नए लोगों के नाम जुड़ेंगे। इससे एक अच्छी वोटर लिस्ट बनेगी जिसके कारण देश भर के चुनावों में वोट परसेंट बिल्कुल बढ़ेगा।' सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के मुताबिक, नौकरी और रोजगार के वादों ने युवा वोटर्स खासकर ग्रामीण युवा वोटर्स को आकर्षित किया। ये वो लोग हैं जिन्होंने वो दौर नहीं देखा जिसे लालू का जंगलराज कहकर NDA ने प्रचारित किया। हर्षवर्धन त्रिपाठी बताते हैं, ‘इस चुनाव से यह सुखद संकेत दिखाई दे रहे हैं कि रोजगार अब चुनावी मुद्दा बनेगा, लेकिन यह वोट में कितना तब्दील होगा, यह कहना मुश्किल है। रोजगार का मुद्दा तो उठेगा, लेकिन अभी का ट्रेंड देखकर तो लगता है कि वोटर अपना नेता या अपनी जाति देखकर ही वोट डालेगा।' सीनियर जर्नलिस्ट अरुण दीक्षित के मुताबिक, 'अब रोजगार पर बात करना पार्टियों की मजबूरी होगी। तेजस्वी यादव ने जिस तरह रोजगार का मुद्दा उठाकर युवाओं को साधा, बिहार में यह चुनावी मुद्दा बन गया। आने वाले चुनावों में भी अब पार्टियां इस मुद्दे से बच नहीं सकती।' अमिताभ तिवारी कहते हैं, 'भारत की राजनीति में तीसरे मोर्चे का स्कोप जरूर है, लेकिन इसमें समय लगता है। हर पार्टी आम आदमी पार्टी की तरह नहीं होती, जिसे आंदोलन के कारण पहले चुनाव से ही एक बेस मिल गया था। अगर लगे रहेंगे तो पीके की जगह जरूर बनेगी।' ----------- ये खबर भी पढ़िए... जब प्यार में नीतीश कुमार ने आधी रात दौड़ाई बाइक:साथ रहने के लिए दिल्ली में पत्नी की नौकरी लगवाई, विवाद हुआ तो लालू को लिखी चिट्ठी साल 1985। बिहार के मौजूदा CM नीतीश कुमार तब पहली बार विधायक बने। जब चुनाव जीतकर अपने घर बख्तियारपुर पहुंचे, तो उनका खूब स्वागत हुआ, लेकिन धूम-धाम के बीच नीतीश की आंखें पत्नी मंजू को ढूंढ रही थीं, जो उस समय अपने मायके सेवदह जा चुकी थीं। बेचैन नीतीश ने आधी रात अपने एक साथी से कहा- मोटरसाइकिल निकालो, हम मंजू से मिलने जाएंगे। पूरी खबर पढ़िए...