एक्शन में अनिल विज:महिला उत्पीड़न मामले में पुलिस कर्मी पर FIR का आदेश, हत्या केस CBI को सौंपने की सिफारिश; जिला समिति बैठक में ताबड़तोड़ फैसले
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कई पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया है। मंत्री ने पांच साल पुराने एक हत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की, जबकि एक युवती के उत्पीड़न मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। दरअसल, जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया। बैठक में कुल 16 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिनमें से चार मामलों में जांच कमेटी गठित की गई और एक महिला उत्पीड़न केस में तत्काल छापेमारी करवाई गई। हत्या केस में आरोपी के विदेश भागने पर विज नाराज आरकेएसडी कॉलेज सभागार में हुई इस बैठक में विज ने पुरानी शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। ऋषि नगर निवासी नीतू मौण के भाई की 2020 में हुई हत्या के मामले में विदेश भागे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपायुक्त को मुख्य सचिव के माध्यम से सीबीआई जांच की सिफारिश भेजने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR का आदेश एक अन्य मामले में एक मां ने अपनी बेटी को राहुल और सौरभ द्वारा भेजे गए अश्लील संदेशों पर पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की। चैट दिखाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर विज ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। कांगथली में नकली दूध डेयरी से संबंधित सरपंचों की शिकायत पर तीन सैंपल फेल पाए गए। मंत्री विज ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से फोन पर बात कर डेयरी को सील करने का आदेश दिया, यह कहते हुए कि "स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" इन मामलों की भी विज ने सुनवाई की बैठक में उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक उपासना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में मोदी नीतियों की जीत हुई है और जंगलराज समाप्त हो गया है। उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को झूठा बताया। विज ने जोर देकर कहा, "न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए, मौके पर ही फैसला लिया जाए।" कार्यक्रम की PHOTOS....
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कई पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया है। मंत्री ने पांच साल पुराने एक हत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की, जबकि एक युवती के उत्पीड़न मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। दरअसल, जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया। बैठक में कुल 16 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिनमें से चार मामलों में जांच कमेटी गठित की गई और एक महिला उत्पीड़न केस में तत्काल छापेमारी करवाई गई। हत्या केस में आरोपी के विदेश भागने पर विज नाराज आरकेएसडी कॉलेज सभागार में हुई इस बैठक में विज ने पुरानी शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। ऋषि नगर निवासी नीतू मौण के भाई की 2020 में हुई हत्या के मामले में विदेश भागे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपायुक्त को मुख्य सचिव के माध्यम से सीबीआई जांच की सिफारिश भेजने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR का आदेश एक अन्य मामले में एक मां ने अपनी बेटी को राहुल और सौरभ द्वारा भेजे गए अश्लील संदेशों पर पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की। चैट दिखाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर विज ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। कांगथली में नकली दूध डेयरी से संबंधित सरपंचों की शिकायत पर तीन सैंपल फेल पाए गए। मंत्री विज ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से फोन पर बात कर डेयरी को सील करने का आदेश दिया, यह कहते हुए कि "स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" इन मामलों की भी विज ने सुनवाई की बैठक में उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक उपासना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में मोदी नीतियों की जीत हुई है और जंगलराज समाप्त हो गया है। उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को झूठा बताया। विज ने जोर देकर कहा, "न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए, मौके पर ही फैसला लिया जाए।" कार्यक्रम की PHOTOS....