बिहारी रशियन गर्ल बोली- मुझे व्यूज नहीं चाहिए:अब वायरल भी नहीं होना, ऑनलाइन ट्रोलिंग से तंग आ चुकी हूं, बिजनेस बंद करना पड़ा

बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर सोनपुर की रोजी नेहा सिंह अब ऑनलाइन ट्रोलिंग से तंग आ चुकी हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे व्यूज नहीं चाहिए। अब वायरल नहीं होना। लोग तंग करते हैं। लोगों ने इतना तंग किया कि मुझे अपना बिजनेस बंद करना पड़ा। मुझे कोई व्यूज नहीं चाहिए। मेरे कंटेंट को लेकर जितने फॉलोअर्स सपोर्ट नहीं करते, उससे ज्यादा कहीं मुझे ऑनलाइन तंग करने वाले लोग होते हैं। मुझसे ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं, जिनका जवाब मेरे पास नहीं होता है। नेहा ने रांची में खोला था स्टॉल रोजी फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में रहती हैं। उन्होंने बताया कि एक बार वायरल होना मेरे जिंदगी का नासूर बन गया है। मैं शौकिया कंटेंट बनाती थी। मैं नहीं जानती थी कि एक बार वायरल हो जाने के बाद लोग प्यार कम देते हैं और परेशान ज्यादा करते हैं। नेहा ने बताया कि मैं एक ब्यूटीशियन के तौर पर काम करती थी और शौकिया कुकिंग करती थी, फिर मैंने लिट्टी और चिकेन का एक स्टॉल खोला और अपने शौकिया कंटेंट क्रिएशन के जरिए अपने की पब्लिसिटी करनी लगी। मैंने सोचा मैं अपने स्टॉल का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट करूंगी, इसके बारे में बताऊंगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी दुकान तक पहुंचे। मुझे इसका फायदा भी हुआ। लुक की वजह से लोग मुझे रशियन या विदेशी समझते थे मेरे कुछ फॉलोअर्स जो मुझे मेरी लुक की वजह से रशियन या विदेशी समझते थे। आए दिन मेरे वीडियो पर ऐसे कमेंट आते रहते थे, तुम रशियन हो क्या या तुम किसी दूसरी देश की हो क्या। एक दिन मैंने एक वीडियो बनाया और ऐसे सवाल करने वाले कुछ फॉलोअर्स को अपने बिहारी लैंग्वेज में जवाब देते हुए कहा कि मैं रशियन नहीं हूं। मैं खांटी बिहारी लड़की हूं। यह वीडियो काफी मजाकिया लहजे में बनाया था और यह मजाक ही था। मेरा ये वीडियो वायरल हो गया। इस पर काफी लाइक्स, व्यूज और कमेंट आए और लोगों ने खूब शेयर किया। वायरल हुई तो वैसा ही कंटेंट बनाने लगी नेहा ने आगे बताया कि लाखों व्यूज आने पर मुझे भी अच्छा लगा और मैंने भी लगातार इसी तरह के मिलते-जुलते कंटेंट बनाए। जिसमें मैं खुद के बारे में लोगों को ये रिवील करती थी, कि मैं विदेशी नहीं हूं। शुरुआत में लोग ऐसे ही सवाल जवाब करते रहे. फिर लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया। जब मैं हर किसी के सवालों का जवाब नहीं दे पाती या उन पर कंटेंट नहीं बना पाती तो लोग गंदे-गंदे कमेंट करने लगे। मेरे वायरल होने के बाद कई सारे ब्लॉगर मेरे पास आने लगे। मेरे साथ और मेरे स्टॉल का वीडियो बनाकर शेयर करते थे। इनमें से कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने तो सचमुच में मुझे काफी सपोर्ट किया और उनका प्यार भी मिला, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए आए और कई बार कुछ लोगों के साथ कंटेंट नहीं बना सकी या समय नहीं दे पाई तो उनलोगों ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करते-करते दुकान तक आने लगे लोग नेहा बताती हैं कि उन्हें लोगों ने सिर्फ ऑनलाइन ट्रोल नहीं किया, बल्कि परेशान करने वाले लोग उनकी दुकान तक आने लगे। वह अपने लिट्टी और चिकन का स्टॉल रांची के एक प्राइम लोकेशन पर लगाती थीं। इसके बावजूद लोग शराब पीकर उसकी दुकान पर पहुंच जाते थे। कुछ जबरदस्ती फोटो खिंचवाना चाहते थे या सेल्फी लेने चाहते थे. ऐसा नहीं करने पर लोग बाद में परेशान करने पहुंच जाते थे। व्यूज नहीं चाहिए, बस शांति से बिजनेस करना है आखिर में नेहा सिंह को अपनी लिट्टी-चिकन की दुकान को बंद कर देना पड़ा। नेहा ने बताया कि मैं शांति से जीना चाहती हूं। मेरा परिवार ऑनलाइन वायरल होना, ट्रोलिंग, कंटेंट क्रिएशन, ये सब नहीं जानता। मुझे तो ये भी पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज आने पर अकाउंट मॉनेटाइजेशन कैसे होता है और ऑनलाइन कमाई कैसे होती है। मैं बस शांति से कहीं अपना दुकान खोलकर बिना परेशानी के बिजनेस करना चाहती हूं। मुझसे गलती हो गई कि मैंने अपने दुकान की पब्लिसिटी के लिए कंटेंट बनाना शुरू किया। फिर अच्छे व्यूज आए तो लगातार वैसे ही कुछ कंटेंट बनाए। वायरल होने के चक्कर में मैं परेशान हो गई। मुझे अब कोई व्यूज नहीं चाहिए।

Jan 6, 2026 - 20:06
 0
बिहारी रशियन गर्ल बोली- मुझे व्यूज नहीं चाहिए:अब वायरल भी नहीं होना, ऑनलाइन ट्रोलिंग से तंग आ चुकी हूं, बिजनेस बंद करना पड़ा
बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर सोनपुर की रोजी नेहा सिंह अब ऑनलाइन ट्रोलिंग से तंग आ चुकी हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे व्यूज नहीं चाहिए। अब वायरल नहीं होना। लोग तंग करते हैं। लोगों ने इतना तंग किया कि मुझे अपना बिजनेस बंद करना पड़ा। मुझे कोई व्यूज नहीं चाहिए। मेरे कंटेंट को लेकर जितने फॉलोअर्स सपोर्ट नहीं करते, उससे ज्यादा कहीं मुझे ऑनलाइन तंग करने वाले लोग होते हैं। मुझसे ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं, जिनका जवाब मेरे पास नहीं होता है। नेहा ने रांची में खोला था स्टॉल रोजी फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में रहती हैं। उन्होंने बताया कि एक बार वायरल होना मेरे जिंदगी का नासूर बन गया है। मैं शौकिया कंटेंट बनाती थी। मैं नहीं जानती थी कि एक बार वायरल हो जाने के बाद लोग प्यार कम देते हैं और परेशान ज्यादा करते हैं। नेहा ने बताया कि मैं एक ब्यूटीशियन के तौर पर काम करती थी और शौकिया कुकिंग करती थी, फिर मैंने लिट्टी और चिकेन का एक स्टॉल खोला और अपने शौकिया कंटेंट क्रिएशन के जरिए अपने की पब्लिसिटी करनी लगी। मैंने सोचा मैं अपने स्टॉल का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट करूंगी, इसके बारे में बताऊंगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी दुकान तक पहुंचे। मुझे इसका फायदा भी हुआ। लुक की वजह से लोग मुझे रशियन या विदेशी समझते थे मेरे कुछ फॉलोअर्स जो मुझे मेरी लुक की वजह से रशियन या विदेशी समझते थे। आए दिन मेरे वीडियो पर ऐसे कमेंट आते रहते थे, तुम रशियन हो क्या या तुम किसी दूसरी देश की हो क्या। एक दिन मैंने एक वीडियो बनाया और ऐसे सवाल करने वाले कुछ फॉलोअर्स को अपने बिहारी लैंग्वेज में जवाब देते हुए कहा कि मैं रशियन नहीं हूं। मैं खांटी बिहारी लड़की हूं। यह वीडियो काफी मजाकिया लहजे में बनाया था और यह मजाक ही था। मेरा ये वीडियो वायरल हो गया। इस पर काफी लाइक्स, व्यूज और कमेंट आए और लोगों ने खूब शेयर किया। वायरल हुई तो वैसा ही कंटेंट बनाने लगी नेहा ने आगे बताया कि लाखों व्यूज आने पर मुझे भी अच्छा लगा और मैंने भी लगातार इसी तरह के मिलते-जुलते कंटेंट बनाए। जिसमें मैं खुद के बारे में लोगों को ये रिवील करती थी, कि मैं विदेशी नहीं हूं। शुरुआत में लोग ऐसे ही सवाल जवाब करते रहे. फिर लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया। जब मैं हर किसी के सवालों का जवाब नहीं दे पाती या उन पर कंटेंट नहीं बना पाती तो लोग गंदे-गंदे कमेंट करने लगे। मेरे वायरल होने के बाद कई सारे ब्लॉगर मेरे पास आने लगे। मेरे साथ और मेरे स्टॉल का वीडियो बनाकर शेयर करते थे। इनमें से कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने तो सचमुच में मुझे काफी सपोर्ट किया और उनका प्यार भी मिला, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए आए और कई बार कुछ लोगों के साथ कंटेंट नहीं बना सकी या समय नहीं दे पाई तो उनलोगों ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करते-करते दुकान तक आने लगे लोग नेहा बताती हैं कि उन्हें लोगों ने सिर्फ ऑनलाइन ट्रोल नहीं किया, बल्कि परेशान करने वाले लोग उनकी दुकान तक आने लगे। वह अपने लिट्टी और चिकन का स्टॉल रांची के एक प्राइम लोकेशन पर लगाती थीं। इसके बावजूद लोग शराब पीकर उसकी दुकान पर पहुंच जाते थे। कुछ जबरदस्ती फोटो खिंचवाना चाहते थे या सेल्फी लेने चाहते थे. ऐसा नहीं करने पर लोग बाद में परेशान करने पहुंच जाते थे। व्यूज नहीं चाहिए, बस शांति से बिजनेस करना है आखिर में नेहा सिंह को अपनी लिट्टी-चिकन की दुकान को बंद कर देना पड़ा। नेहा ने बताया कि मैं शांति से जीना चाहती हूं। मेरा परिवार ऑनलाइन वायरल होना, ट्रोलिंग, कंटेंट क्रिएशन, ये सब नहीं जानता। मुझे तो ये भी पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज आने पर अकाउंट मॉनेटाइजेशन कैसे होता है और ऑनलाइन कमाई कैसे होती है। मैं बस शांति से कहीं अपना दुकान खोलकर बिना परेशानी के बिजनेस करना चाहती हूं। मुझसे गलती हो गई कि मैंने अपने दुकान की पब्लिसिटी के लिए कंटेंट बनाना शुरू किया। फिर अच्छे व्यूज आए तो लगातार वैसे ही कुछ कंटेंट बनाए। वायरल होने के चक्कर में मैं परेशान हो गई। मुझे अब कोई व्यूज नहीं चाहिए।