मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह शुरू:जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई, कहा- हेलमेट पहन कर चलें

मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ हो गया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता फैलाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा संबंधी अन्य नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी के सभी पदाधिकारी और कर्मी भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, एडीएम आपदा संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) रामबाबू, डीपीआरओ परिमल कुमार, मोटरयान निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला प्रशासन और परिवहन विभाग यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करें और अपने बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें। परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, यह सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य संदेश 'सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' है।

Jan 6, 2026 - 20:06
 0
मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह शुरू:जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई, कहा- हेलमेट पहन कर चलें
मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ हो गया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता फैलाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा संबंधी अन्य नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी के सभी पदाधिकारी और कर्मी भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, एडीएम आपदा संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) रामबाबू, डीपीआरओ परिमल कुमार, मोटरयान निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला प्रशासन और परिवहन विभाग यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करें और अपने बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें। परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, यह सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य संदेश 'सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' है।