ट्रैक्टर का पहिया ब्लास्ट, दो हिस्सों में बंटा:सामने से आ रही वैगनआर से टकराई, एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित

श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। गिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली का दाहिना पहिया फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर आ गया। यह ट्रैक्टर बभन पुरवा गांव के जिलेदार का बताया जा रहा है। इसी दौरान सामने से आ रही वैगनआर कार (UP 78 F02176) उससे टकरा गई। हादसे में नानपारा निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, वैगनआर के दोनों एयरबैग खुल जाने से कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए। मनीष कुमार मिश्रा तहसील जमुनहा से अपने घर बहराइच के नानपारा लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पहिया फटने के बाद ट्रैक्टर इतनी तेजी से अनियंत्रित हुआ कि वह बीच से दो हिस्सों में बंट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी सुरक्षित बताया जा रहा है।वहीं वैगनआर कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं जिस किसी ने भी मंज़र देखा वह कांप उठा। दुर्घटना के बाद मार्ग पर लगभग 20 मिनट तक जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि कार के एयरबैग नहीं खुलते तो हादसा और गंभीर हो सकता था। एयरबैग खुलने से कार सवारों की जान बच गई।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
ट्रैक्टर का पहिया ब्लास्ट, दो हिस्सों में बंटा:सामने से आ रही वैगनआर से टकराई, एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित
श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। गिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली का दाहिना पहिया फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर आ गया। यह ट्रैक्टर बभन पुरवा गांव के जिलेदार का बताया जा रहा है। इसी दौरान सामने से आ रही वैगनआर कार (UP 78 F02176) उससे टकरा गई। हादसे में नानपारा निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, वैगनआर के दोनों एयरबैग खुल जाने से कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए। मनीष कुमार मिश्रा तहसील जमुनहा से अपने घर बहराइच के नानपारा लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पहिया फटने के बाद ट्रैक्टर इतनी तेजी से अनियंत्रित हुआ कि वह बीच से दो हिस्सों में बंट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी सुरक्षित बताया जा रहा है।वहीं वैगनआर कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं जिस किसी ने भी मंज़र देखा वह कांप उठा। दुर्घटना के बाद मार्ग पर लगभग 20 मिनट तक जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि कार के एयरबैग नहीं खुलते तो हादसा और गंभीर हो सकता था। एयरबैग खुलने से कार सवारों की जान बच गई।