जमुई में ई-रिक्शा और धान काटने वाली मशीन की टक्कर:टोटो चालक की मौके पर मौत, यात्री को छोड़कर घर लौटने के दौरान हादसा

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में काकन नहर के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा धान काटने वाली मशीन और ई-रिक्शा के बीच टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। यात्री को छोड़कर घर लौटने के दौरान हादसा मृतक की पहचान काकन गांव निवासी योगेंद्र यादव के 33 वर्षीय बेटे राजेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार शाम वे एक यात्री को छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी काकन नहर के पास यह दुर्घटना हुई। जमुई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Nov 26, 2025 - 11:39
 0
जमुई में ई-रिक्शा और धान काटने वाली मशीन की टक्कर:टोटो चालक की मौके पर मौत, यात्री को छोड़कर घर लौटने के दौरान हादसा
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में काकन नहर के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा धान काटने वाली मशीन और ई-रिक्शा के बीच टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। यात्री को छोड़कर घर लौटने के दौरान हादसा मृतक की पहचान काकन गांव निवासी योगेंद्र यादव के 33 वर्षीय बेटे राजेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार शाम वे एक यात्री को छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी काकन नहर के पास यह दुर्घटना हुई। जमुई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।