चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता:दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले, एसडी सदर और सीएबी कॉलेज विजयी

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एसडी सदर टीम ने यंग्स जूनियर टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की। मैच के 10वें मिनट में मनीष प्रजापति ने पहला गोल किया। 16वें मिनट में नितकर्ष ठाकुर ने बढ़त को दोगुना किया, जबकि 24वें मिनट में मयंक त्यागी ने तीसरा गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी। यंग्स जूनियर की ओर से एकमात्र गोल अक्षित चौहान ने किया। दूसरे मुकाबले में सीएबी कॉलेज टीम और लिटिल स्टार टीम आमने-सामने हुईं। पूरे मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में सीएबी कॉलेज टीम के अनुराग चौहान ने निर्णायक गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। मैच में आकाश चौहान और आर्यन निर्णायक रहे। वहीं विजन डेंटल के निदेशक डॉ. अर्जित विहान ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता:दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले, एसडी सदर और सीएबी कॉलेज विजयी
सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एसडी सदर टीम ने यंग्स जूनियर टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की। मैच के 10वें मिनट में मनीष प्रजापति ने पहला गोल किया। 16वें मिनट में नितकर्ष ठाकुर ने बढ़त को दोगुना किया, जबकि 24वें मिनट में मयंक त्यागी ने तीसरा गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी। यंग्स जूनियर की ओर से एकमात्र गोल अक्षित चौहान ने किया। दूसरे मुकाबले में सीएबी कॉलेज टीम और लिटिल स्टार टीम आमने-सामने हुईं। पूरे मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में सीएबी कॉलेज टीम के अनुराग चौहान ने निर्णायक गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। मैच में आकाश चौहान और आर्यन निर्णायक रहे। वहीं विजन डेंटल के निदेशक डॉ. अर्जित विहान ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे।