किशनगंज में चार पहिया वाहन ने बाइक में मारी टक्कर:युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल; गैरेज में काम करते थे दोनों
किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गैरेज में काम करते थे दोनों युवक मृतक की पहचान बरहट प्लासी निवासी खुर्शीद आलम उर्फ लड्डू (21) बेटे ख्वाजा हुसैन के रूप में हुई है।गंभीर रूप से जख्मी युवक करण कुमार (20) बेटे गोद ऋषिदेव बताया जा रहा है।दोनों युवक टेढ़ागाछ इलाके के एक गैरेज में काम करते थे और रात में खाना लेकर घर लौट रहे थे। पीछे से मारी इतनी तेज टक्कर कि उड़कर सड़क पर गिरे दोनों मृतक के चाचा महबूब आलम ने बताया कि टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। एक की मौके पर मौत, दूसरे को सदर अस्पताल रेफर स्थानीय लोग तुरंत दोनों को टेढ़ागाछ सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया।करण की हालत गंभीर होने पर उसे किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फरार वाहन की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर वाहन और चालक की तलाश कर रही है। परिवार में मातम, इकलौता कमाऊ सदस्य था खुर्शीद घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 21 वर्षीय खुर्शीद परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसकी अचानक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
Dec 3, 2025 - 16:33
0
किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गैरेज में काम करते थे दोनों युवक मृतक की पहचान बरहट प्लासी निवासी खुर्शीद आलम उर्फ लड्डू (21) बेटे ख्वाजा हुसैन के रूप में हुई है।गंभीर रूप से जख्मी युवक करण कुमार (20) बेटे गोद ऋषिदेव बताया जा रहा है।दोनों युवक टेढ़ागाछ इलाके के एक गैरेज में काम करते थे और रात में खाना लेकर घर लौट रहे थे। पीछे से मारी इतनी तेज टक्कर कि उड़कर सड़क पर गिरे दोनों मृतक के चाचा महबूब आलम ने बताया कि टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। एक की मौके पर मौत, दूसरे को सदर अस्पताल रेफर स्थानीय लोग तुरंत दोनों को टेढ़ागाछ सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया।करण की हालत गंभीर होने पर उसे किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फरार वाहन की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर वाहन और चालक की तलाश कर रही है। परिवार में मातम, इकलौता कमाऊ सदस्य था खुर्शीद घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 21 वर्षीय खुर्शीद परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसकी अचानक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.