रेवाड़ी में सोना लेकर फरार नौकर गिरफ्तार:ज्वेलर ने जेवर बनाने को दिया 180 ग्राम गोल्ड, पश्चिम बंगाल का रहने वाला

रेवाड़ी जिले में पुलिस ने एक ज्वैलर्स की दुकान से 180 ग्राम सोना लेकर फरार हुए नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बेरापाड़ा गांव निवासी संतू के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को रेवाड़ी के मोहल्ला मुल्यानवाडा निवासी मवासी राम सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। सोनी की शहर के बारह हजारी में ज्वैलर्स की दुकान है। आरोपी संतू उनकी दुकान पर करीब एक महीने से काम कर रहा था। सोना लेकर बिना बताए हुआ लापता पीड़ित मवासी राम सोनी ने 17 अक्टूबर को संतू को जेवर बनाने के लिए 180 ग्राम सोना दिया था। इसमें सोने की डाई, तार, पन्तर और गोली चेन शामिल थे। सोना मिलने के बाद संतू बिना बताए लापता हो गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। इस मामले में थाना शहर रेवाड़ी में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने 8 नवंबर को आरोपी संतु को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
रेवाड़ी में सोना लेकर फरार नौकर गिरफ्तार:ज्वेलर ने जेवर बनाने को दिया 180 ग्राम गोल्ड, पश्चिम बंगाल का रहने वाला
रेवाड़ी जिले में पुलिस ने एक ज्वैलर्स की दुकान से 180 ग्राम सोना लेकर फरार हुए नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बेरापाड़ा गांव निवासी संतू के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को रेवाड़ी के मोहल्ला मुल्यानवाडा निवासी मवासी राम सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। सोनी की शहर के बारह हजारी में ज्वैलर्स की दुकान है। आरोपी संतू उनकी दुकान पर करीब एक महीने से काम कर रहा था। सोना लेकर बिना बताए हुआ लापता पीड़ित मवासी राम सोनी ने 17 अक्टूबर को संतू को जेवर बनाने के लिए 180 ग्राम सोना दिया था। इसमें सोने की डाई, तार, पन्तर और गोली चेन शामिल थे। सोना मिलने के बाद संतू बिना बताए लापता हो गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। इस मामले में थाना शहर रेवाड़ी में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने 8 नवंबर को आरोपी संतु को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।