रोहतक नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर काटे 28 चालान:लोगों से वसूल किए 30700 रुपए, दुकानदारों को दी चेतावनी

रोहतक नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कड़ी में स्वच्छता टीम ने अंधेरा होते ही बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों व लोगों के चालान काटे गए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा गंदगी फैलाई तो जुर्माना दोगुना लगाया जाएगा। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह सार्वजनिक स्थान एवं बाजार क्षेत्र में गए और गंदगी फैलाने वालों व डस्टबीन न रखने वालों के चालान करवाए। निगम द्वारा गंदगी फैलाने वाली किसी भी घटना को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्ड के अधिकारियों द्वारा वार्ड में हर घर/दुकान/संस्थान से कूड़े का उठान बारे रिपोर्ट ली जा रही है। आमजन के लिए जारी किए निगम ने नंबर ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु कूड़ा उठान न होने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 7303050200 व 7303050800 जारी किए गए है। अब टीमें गंदगी फैलाने वालो पर सख्ती से कार्य कर रही है। इसका मुख्य कारण है कि जब हर घर से कूड़ा उठान हो रहा है तो कूड़ा बाहर क्यों फेंका जा रहा है। इस कार्य की निरंतर निगरानी की जाएगी व गंदगी फैलाने वालो के चालान काटे जाएंगे। अधिकारी खुद कर रहे बाजारों का निरीक्षण नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह ने स्वयं फील्ड में उतरकर विभिन्न बाजारों और रिहायशी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों और स्थानीय नागरिक, दुकानदार कूड़ा बाहर डालते हुए पाए गए या डस्टबीन नहीं पाया, जिनका टीम द्वारा मौके पर ही चालान काटा गया। डोर-टू-डोर कलेक्शन सुविधा होने और बार-बार जागरूकता अभियानों के बावजूद कुछ लोग अभी भी सड़क किनारे कूड़ा डाल रहे है। 28 लोगों के काटे गए चालान नगर निगम ने जांच के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के 9 चालान 9400 रुपए, डस्टबीन न रखने व गंदगी फैलाने वाले 19 लोगों के 21300 रुपए के चालान काटे गए। टीम द्वारा न सिर्फ चालान किए गए, बल्कि मौके पर ही कूड़ा हटवाया गया और लोगों को कचरा वाहन में कूड़ा देने के निर्देश दिए।

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
रोहतक नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर काटे 28 चालान:लोगों से वसूल किए 30700 रुपए, दुकानदारों को दी चेतावनी
रोहतक नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कड़ी में स्वच्छता टीम ने अंधेरा होते ही बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों व लोगों के चालान काटे गए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा गंदगी फैलाई तो जुर्माना दोगुना लगाया जाएगा। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह सार्वजनिक स्थान एवं बाजार क्षेत्र में गए और गंदगी फैलाने वालों व डस्टबीन न रखने वालों के चालान करवाए। निगम द्वारा गंदगी फैलाने वाली किसी भी घटना को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्ड के अधिकारियों द्वारा वार्ड में हर घर/दुकान/संस्थान से कूड़े का उठान बारे रिपोर्ट ली जा रही है। आमजन के लिए जारी किए निगम ने नंबर ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु कूड़ा उठान न होने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 7303050200 व 7303050800 जारी किए गए है। अब टीमें गंदगी फैलाने वालो पर सख्ती से कार्य कर रही है। इसका मुख्य कारण है कि जब हर घर से कूड़ा उठान हो रहा है तो कूड़ा बाहर क्यों फेंका जा रहा है। इस कार्य की निरंतर निगरानी की जाएगी व गंदगी फैलाने वालो के चालान काटे जाएंगे। अधिकारी खुद कर रहे बाजारों का निरीक्षण नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत सिंह ने स्वयं फील्ड में उतरकर विभिन्न बाजारों और रिहायशी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों और स्थानीय नागरिक, दुकानदार कूड़ा बाहर डालते हुए पाए गए या डस्टबीन नहीं पाया, जिनका टीम द्वारा मौके पर ही चालान काटा गया। डोर-टू-डोर कलेक्शन सुविधा होने और बार-बार जागरूकता अभियानों के बावजूद कुछ लोग अभी भी सड़क किनारे कूड़ा डाल रहे है। 28 लोगों के काटे गए चालान नगर निगम ने जांच के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के 9 चालान 9400 रुपए, डस्टबीन न रखने व गंदगी फैलाने वाले 19 लोगों के 21300 रुपए के चालान काटे गए। टीम द्वारा न सिर्फ चालान किए गए, बल्कि मौके पर ही कूड़ा हटवाया गया और लोगों को कचरा वाहन में कूड़ा देने के निर्देश दिए।