एसपी सांगवान ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया:पटेल की 150वीं जयंती पर 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर हुआ था आयोजन
धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर 2025 को धौलपुर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें छात्र-छात्राओं ने 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर निबंध लिखकर अपने विचार प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक सांगवान ने पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांश और माही संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। माधव और श्रेया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने उपस्थित विजेताओं और अन्य बच्चों से संवाद किया। उन्होंने उनके विचारों को जाना और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।



