सीकर में 34 साल की महिला लापता:कपड़े सिलवाने के लिए गई थी, फिर वापस नहीं लौटी
सीकर जिले में 34 साल की महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला कपड़े सिलवाने के लिए घर से निकली थी। जो वापस नहीं लौटी है। महिला के पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस को शिकायत देकर महिला के पति ने बताया- उनकी पत्नी 13 नवंबर की दोपहर को गांव के नजदीकी कस्बे में कपड़े सिलवाने के लिए गई थी। जो अब तक वापस नहीं लौटी है। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। अब पुलिस महिला की तलाश कर रही है। सीकर में 20 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। युवती के भाई ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी 20 साल की बहन 12 नवंबर की दोपहर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। यह खबर भी पढ़ें : घर में बने मंदिर से चांदी के 150 छत्र चोरी:परिवार को सुबह गेट खुला मिला, CCTV में नजर आया एक युवक सीकर में एक घर में बने मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के छत्र चोरी हो गए। परिवार के लोग सुबह उठे तो मंदिर का गेट खुला मिला। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक बाइक पर युवक जाते नजर आया। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से सबूत जुटाए। मामला सदर थाने का है।(पूरी खबर पढ़ें)



