एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रिब्यूटर से लूट का खुलासा:तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिरौल में 3 नवंबर को 3.22 लाख रुपए की लूट की थी
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के हांटी-पिपरा पथ पर 3 नवंबर को दिनदहाड़े एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर से पिस्टल सटाकर तीन लाख 22 हजार रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस लूटकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुपौल बाजार खेबा टोल, बिरौल निवासी जलील कुजरा के बेटे जाकिर कुजरा (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसने इस वारदात में लाइनर का काम किया था। इसके अलावा बेगूसराय जिला के छोराही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमहा गांव के मो. वकील के बेटे मो. मोतिम (30 वर्ष) और मो. याकूब के बेटे मो. रहमत को भी छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार की संलिप्तता थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी बताया कि लूटे गए रुपए आपस में बांट लिए जाने की बात सामने आई है, हालांकि अब तक लूट का पैसा बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। मालूम हो कि 3 नवम्बर को पोखराम गांव के रहने वाले कालीकांत चौधरी के बेटे और एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर प्रेमचंद्र चौधरी रोज की तरह विभिन्न केन्द्रों पर कैश जमा कर अपने बलहा स्थित केंद्र लौट रहे थे। इसी दौरान दिन में करीब 12 बजे सोनबरसा पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक अपराधी ने पिस्टल सटा दी और दूसरे ने बैग में रखे रुपए लूटकर पिपरा की ओर फरार हो गए। थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने यह भी बताया कि बेगूसराय के दोनों गिरफ्तार अपराधी पूर्व में बिरौल थाना कांड संख्या 122/22 पीएनबी बैंक लूटकांड में भी शामिल रहे हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Nov 17, 2025 - 21:09
0
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के हांटी-पिपरा पथ पर 3 नवंबर को दिनदहाड़े एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर से पिस्टल सटाकर तीन लाख 22 हजार रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस लूटकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुपौल बाजार खेबा टोल, बिरौल निवासी जलील कुजरा के बेटे जाकिर कुजरा (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसने इस वारदात में लाइनर का काम किया था। इसके अलावा बेगूसराय जिला के छोराही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमहा गांव के मो. वकील के बेटे मो. मोतिम (30 वर्ष) और मो. याकूब के बेटे मो. रहमत को भी छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार की संलिप्तता थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी बताया कि लूटे गए रुपए आपस में बांट लिए जाने की बात सामने आई है, हालांकि अब तक लूट का पैसा बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। मालूम हो कि 3 नवम्बर को पोखराम गांव के रहने वाले कालीकांत चौधरी के बेटे और एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर प्रेमचंद्र चौधरी रोज की तरह विभिन्न केन्द्रों पर कैश जमा कर अपने बलहा स्थित केंद्र लौट रहे थे। इसी दौरान दिन में करीब 12 बजे सोनबरसा पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक अपराधी ने पिस्टल सटा दी और दूसरे ने बैग में रखे रुपए लूटकर पिपरा की ओर फरार हो गए। थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने यह भी बताया कि बेगूसराय के दोनों गिरफ्तार अपराधी पूर्व में बिरौल थाना कांड संख्या 122/22 पीएनबी बैंक लूटकांड में भी शामिल रहे हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.