वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर अकाउंट किया खाली:बहादुरगढ़ में व्यापारी बोला-क्लिक करते ही फोन हैक, ठग ने खुद को बैंककर्मी बताया
बहादुरगढ़ में साइबर ठगों ने टीचर कॉलोनी के व्यापारी मुकेश कुमार से वॉट्सऐप पर भेजे गए फर्जी लिंक के जरिए बैंक अकाउंट से 6 लाख 11 हजार 500 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना झज्जर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड-21 में रहते हैं और बहादुरगढ़ में बेकरी चलाते हैं। 13 अक्टूबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी मोबाइल एप काम नहीं कर रही है और इसके लिए एक लिंक भेजा गया है। लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका फोन हैक हो गया। अगले दिन 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे खाते से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उनके इंडसइंड बैंक खाते से बंधन बैंक के तीन अलग-अलग खातों में तीन बार 1 लाख 99 हजार रुपए, और एक ट्रांजैक्शन में 14 हजार 500 रुपए, कुल मिलाकर 6 लाख 11 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। मोबाइल रीसेट कराया तो पूरा डेटा डिलीट ठगी का एहसास होने पर उन्होंने कंपनी से मोबाइल रीसेट करवाया, जिससे कॉल करने वाले नंबर सहित पूरा डेटा डिलीट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने दामाद योगेश मित्तल की मदद से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। राज्य से बाहर होने के कारण वे साइबर थाना झज्जर नहीं आ पाए थे। अब थाना पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत और बैंक स्टेटमेंट जमा कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी राशि वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना पुलिस मामले की तकनीकी जांच में जुट गई है।



