LIVE: एंजेल चकमा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने नस्लीय टिप्पणी से किया इनकार
Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तराखंड पुलिस ने त्रिपुरा की छात्रा एंजेल चकमा की मौत पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि नस्लीय टिप्पणी का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया। पल पल की ...
Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तराखंड पुलिस ने त्रिपुरा की छात्रा एंजेल चकमा की मौत पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि नस्लीय टिप्पणी का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया। पल पल की जानकारी...
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को सुबह 6 बजे ढाका के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। ALSO READ: पीएम खालिदा जिया का निधन, लंबे समय से बीमार चल रही थीं बांग्लादेश की पूर्व पीएमउत्तर भारत के कई राज्यों में कोल्ड वेव और कोहरे का कहर दिखाई दे रहा है। दृश्यता शून्य तक पहुंचने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार को करीब 600 उड़ानें और 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट या रद्द करनी पड़ीं। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार भी बेहद कम है।भांडुप पश्चिम में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और अन्य 9 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबईतील भांडूप रेल्वे स्थानकानजीक झालेल्या एका दुर्दैवी अपघातात 4 जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
या घटनेत 9 जण जखमी झाले असून त्यांना लवकर बरे वाटावे, अशी मी ईश्वरचरणी प्रार्थना करतो.
मृतांच्या वारसांना 5 लाख रुपये… — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 29, 2025
-फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने जल्द हथियार नहीं डाले, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
-बीएमसी चुनाव के तहत भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।त्रिपुरा की छात्रा एंजेल चकमा की मौत पर SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में इस मामले की पूछताछ में नस्लीय टिप्पणी का कोई सबूत सामने नहीं आया है। जांच अभी भी जारी है। मैं इन आरोपों को खारिज करता हूं कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नहीं की। घटना की शिकायत 24 घंटे बाद दर्ज कराई गई थी। नेपाली मूल का एक आरोपी अभी भी फरार है, बाकी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अहमदाबाद में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 2 गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना कलाना गांव में हुई है।



