Jaish E Mohammad New Video: कलमा, सीने पर ग्रेनेड, अल्लाह के नाम पर जैश ने बच्चों को बारूद बना दिया!

जैश की आतंकी साजिश का नया वीडियो सामने आया। बच्चों को आतंकी बनाने का यह वीडियो आया है। खबर तो यह भी है कि कट्टरपंथी का जो कोर्स है वो पूरा होने के बाद इनाम भी दिया जाएगा। यह कहा जा रहा था जैश के आतंकियों ने बच्चों को इनाम बांटे हैं। इस्लामिक आतंकवाद की ट्रेनिंग दी गई है बच्चों को और सिर्फ ट्रेनिंग नहीं दी गई। बल्कि उनको यह भी कहा गया कि आपका कोर्स पूरा हो जाएगा तो आपको इसके बदले इनाम दिया जाएगा। सोचिए छोटे-छोटे मासूम बच्चों को कैसे आतंकी दिल में शौक शहादत लेके कलमा पढ़ के और अल्लाह से मोहब्बत का दावा करके कहता है अल्लाह मैं आ रहा हूं जन्नत को सजा ले।इसे भी पढ़ें: भारत के परमाणु भंडार पर ऐसा क्या हुआ, हिले चीन और पाकिस्तानजैश और तहरीक ए तालिबान दोनों संगठन एक ही कट्टरपंथी सोच को मानते हैं और उनके तार पाकिस्तानी सरकार से जुड़े हैं। फर्क सिर्फ टारगेट चुनने का है। एक को भारत पर छोड़ा जाता है। दूसरा पाकिस्तान में ही खून बहाता है। कौन भूल सकता है जब टीटीपी के आतंकियों ने एक सैनिक स्कूल में घुसकर करीब 150 मासूम बच्चों को छलनी कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा होना आम बात है। वहां ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाती है। समाज के समर्थन से आतंकी संगठन, मासूम बच्चों को आतंकवादी बनने का कोर्स करवाते हैं, उन्हें ब्रेनवॉश करते हैं और फिर देश और दुनिया में सौ-दो सौ को लेकर फट जाने के लिए उन्हें छोड़ देते हैं।इसे भी पढ़ें: Pakistan की ऐसी फजीहत नहीं हुई होगी कभी, भरी सभा में चीन ने उतार दी इज्जत जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप का है। जहां एक लाइन में एक मुख्य आतंकी खड़ा है और उसके साथ 15-20 साल के दर्जनों बच्चे खड़े हैं। बैकग्राउंड में लाउडस्पीकर पर ऐलान हो रहा है कि जब मुजाहिद तलवार लेके, हाथ में बंदूक उठाके, सीने पर मैगजीन सजा के, ग्रेनेड लगाके, दिल में शौक-ए-शहादत लेके, कलमा पढ़ के, और अल्लाह के मोहब्बत का दावा करके जब कहता है, अल्लाह मैं आ रहा हूं, तुम्हारे जन्नत को सजाने। उस वक्त जमीन भी कांपती है, आसमान भी झूम उठता है। कैसे सिखाया जा रहा है ब्रेन वाश बकायदा उनका किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें इनाम दिया जाएगा यह भी घोषणा की गई छोटे-छोटे आठ मासूम बच्चों की तस्वीरें आप देखिए और इसमें बच्चों उनके दिमागों में कैसे जहर घोला जा रहा है। कैसी तकरीरें उसके उनके अंदर डाली जा रही है।????????????????These videos expose the rot at the core of Pakistani society. Both JeM and TTP organizations follow the same radical mindset and share origins linked to the Pakistani state, The only difference is target selection. One is unleashed on India. The other bleeds Pakistan.… pic.twitter.com/tZehaT3BkP— OsintTV ???? (@OsintTV) January 6, 2026

Jan 6, 2026 - 16:18
 0
Jaish E Mohammad New Video: कलमा, सीने पर ग्रेनेड, अल्लाह के नाम पर जैश ने बच्चों को बारूद बना दिया!

जैश की आतंकी साजिश का नया वीडियो सामने आया। बच्चों को आतंकी बनाने का यह वीडियो आया है। खबर तो यह भी है कि कट्टरपंथी का जो कोर्स है वो पूरा होने के बाद इनाम भी दिया जाएगा। यह कहा जा रहा था जैश के आतंकियों ने बच्चों को इनाम बांटे हैं। इस्लामिक आतंकवाद की ट्रेनिंग दी गई है बच्चों को और सिर्फ ट्रेनिंग नहीं दी गई। बल्कि उनको यह भी कहा गया कि आपका कोर्स पूरा हो जाएगा तो आपको इसके बदले इनाम दिया जाएगा। सोचिए छोटे-छोटे मासूम बच्चों को कैसे आतंकी दिल में शौक शहादत लेके कलमा पढ़ के और अल्लाह से मोहब्बत का दावा करके कहता है अल्लाह मैं आ रहा हूं जन्नत को सजा ले।

इसे भी पढ़ें: भारत के परमाणु भंडार पर ऐसा क्या हुआ, हिले चीन और पाकिस्तान

जैश और तहरीकतालिबान दोनों संगठन एक ही कट्टरपंथी सोच को मानते हैं और उनके तार पाकिस्तानी सरकार से जुड़े हैं। फर्क सिर्फ टारगेट चुनने का है। एक को भारत पर छोड़ा जाता है। दूसरा पाकिस्तान में ही खून बहाता है। कौन भूल सकता है जब टीटीपी के आतंकियों ने एक सैनिक स्कूल में घुसकर करीब 150 मासूम बच्चों को छलनी कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा होना आम बात है। वहां ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाती है। समाज के समर्थन से आतंकी संगठन, मासूम बच्चों को आतंकवादी बनने का कोर्स करवाते हैं, उन्हें ब्रेनवॉश करते हैं और फिर देश और दुनिया में सौ-दो सौ को लेकर फट जाने के लिए उन्हें छोड़ देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की ऐसी फजीहत नहीं हुई होगी कभी, भरी सभा में चीन ने उतार दी इज्जत

जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप का है। जहां एक लाइन में एक मुख्य आतंकी खड़ा है और उसके साथ 15-20 साल के दर्जनों बच्चे खड़े हैं। बैकग्राउंड में लाउडस्पीकर पर ऐलान हो रहा है कि जब मुजाहिद तलवार लेके, हाथ में बंदूक उठाके, सीने पर मैगजीन सजा के, ग्रेनेड लगाके, दिल में शौक-ए-शहादत लेके, कलमा पढ़ के, और अल्लाह के मोहब्बत का दावा करके जब कहता है, अल्लाह मैं आ रहा हूं, तुम्हारे जन्नत को सजाने। उस वक्त जमीन भी कांपती है, आसमान भी झूम उठता है। कैसे सिखाया जा रहा है ब्रेन वाश बकायदा उनका किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें इनाम दिया जाएगा यह भी घोषणा की गई छोटे-छोटे आठ मासूम बच्चों की तस्वीरें आप देखिए और इसमें बच्चों उनके दिमागों में कैसे जहर घोला जा रहा है। कैसी तकरीरें उसके उनके अंदर डाली जा रही है।