17 साल के बेटे ने पिता पर बरसाए चाकू, मौत:मां के साथ 2 महीने से नाना के घर था; स्कूल से लौटकर की वारदात

बारां जिले में बेटे ने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। 17 साल के आरोपी ने गांव की पुलिया पर वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग आरोपी 12वीं क्लास में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल से अपने नाना के घर जा रहा था। रास्ते में उसके पिता मिल गए, इसी दौरान किसी बात पर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस पर आक्रोशित नाबालिग ने चाकू से पिता की पीठ पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया। मामला अंता थाना क्षेत्र के धाकड़ खेड़ी गांव में शाम करीब सवा 4 बजे का है। मृतक की पहचान हंसराज रेगर (40) पुत्र प्रभु लाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंसराज के शव को अंता अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मां के साथ नाना के घर रहता था बेटा अंता डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया-धाकड़ी खेड़ी निवासी हंसराज का दो महीने पहले पत्नी सीमा बाई के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी सीमा छोटे बेटे (17) को पीहर रूपाहेड़ा, झालावाड़ लेकर चली गई। उसका नाबालिग बेटा गांव के ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना नाना के घर से 25 किलोमीटर बाइक चलाकर स्कूल आता था। आज शाम स्कूल से वापस लौटते समय हंसराज ने बेटे को गांव के बाहर पुलिया पर रुकवाया। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच बेटे ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नाबालिग मौके से बाइक लेकर फरार हो गया, चाकू भी अपने साथ ले गया। मजदूरी करता था पिता सूचना पर पुलिस टीम और FSL टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को अंता हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा। डीएसपी ने बताया-ग्रामीणों से पूछताछ में यह सामने आया है कि पिता-पुत्र की सुबह भी इसी जगह कहासुनी हुई थी। फिलहाल झगड़े के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हंसराज के दो बड़े बेटे चिंटू और जोनू अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। हंसराज भी मजदूरी करता था।

Nov 14, 2025 - 20:50
 0
17 साल के बेटे ने पिता पर बरसाए चाकू, मौत:मां के साथ 2 महीने से नाना के घर था; स्कूल से लौटकर की वारदात
बारां जिले में बेटे ने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। 17 साल के आरोपी ने गांव की पुलिया पर वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग आरोपी 12वीं क्लास में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल से अपने नाना के घर जा रहा था। रास्ते में उसके पिता मिल गए, इसी दौरान किसी बात पर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस पर आक्रोशित नाबालिग ने चाकू से पिता की पीठ पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया। मामला अंता थाना क्षेत्र के धाकड़ खेड़ी गांव में शाम करीब सवा 4 बजे का है। मृतक की पहचान हंसराज रेगर (40) पुत्र प्रभु लाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंसराज के शव को अंता अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मां के साथ नाना के घर रहता था बेटा अंता डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया-धाकड़ी खेड़ी निवासी हंसराज का दो महीने पहले पत्नी सीमा बाई के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी सीमा छोटे बेटे (17) को पीहर रूपाहेड़ा, झालावाड़ लेकर चली गई। उसका नाबालिग बेटा गांव के ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना नाना के घर से 25 किलोमीटर बाइक चलाकर स्कूल आता था। आज शाम स्कूल से वापस लौटते समय हंसराज ने बेटे को गांव के बाहर पुलिया पर रुकवाया। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच बेटे ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नाबालिग मौके से बाइक लेकर फरार हो गया, चाकू भी अपने साथ ले गया। मजदूरी करता था पिता सूचना पर पुलिस टीम और FSL टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को अंता हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा। डीएसपी ने बताया-ग्रामीणों से पूछताछ में यह सामने आया है कि पिता-पुत्र की सुबह भी इसी जगह कहासुनी हुई थी। फिलहाल झगड़े के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हंसराज के दो बड़े बेटे चिंटू और जोनू अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। हंसराज भी मजदूरी करता था।