सिप्ला ने नेबुलाइजर से बनाया सबसे बड़ा लंग्स मॉडल:विश्व COPD माह पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

विश्व क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से बचाव के लिए नवंबर महीने में जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर सिप्ला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (रेस्पिरेटरी टीम) ने नेबुलाइजर से 'सबसे बड़ा ह्यूमन लंग्स मॉडल' बनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय मानकों और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया। यह पहल श्वसन रोगों, विशेष रूप से ऑब्सट्रक्टिव एयरवे डिजीज (OADs) के प्रति देशव्यापी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने समय पर बीमारी की पहचान, उचित उपचार और होम नेशनलाइजेशन के महत्व पर जोर दिया। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को नेबुलाइजर दान करेगी कंपनी इस अवसर पर संयोजक राजा मुकीम ने कहा- यह रिकॉर्ड केवल आकार का नहीं, बल्कि हर मरीज को बेहतर सांसें और बेहतर जीवन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। नेबुलाइजर से बना यह ह्यूमन लंग्स मॉडल इस बात की याद दिलाता है कि जागरूकता लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का पहला कदम है।" सिप्ला ने घोषणा की कि कंपनी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को नेबुलाइजर दान करेगी। इस पहल का उद्देश्य देशभर में 'होम मेंटेनेंस नेशनलाइजेशन' को बढ़ावा देना है, जिससे मरीजों को सुविधाजनक, सुरक्षित और निरंतर उपचार मिल सके।

Nov 14, 2025 - 20:50
 0
सिप्ला ने नेबुलाइजर से बनाया सबसे बड़ा लंग्स मॉडल:विश्व COPD माह पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
विश्व क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से बचाव के लिए नवंबर महीने में जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर सिप्ला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (रेस्पिरेटरी टीम) ने नेबुलाइजर से 'सबसे बड़ा ह्यूमन लंग्स मॉडल' बनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय मानकों और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया। यह पहल श्वसन रोगों, विशेष रूप से ऑब्सट्रक्टिव एयरवे डिजीज (OADs) के प्रति देशव्यापी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने समय पर बीमारी की पहचान, उचित उपचार और होम नेशनलाइजेशन के महत्व पर जोर दिया। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को नेबुलाइजर दान करेगी कंपनी इस अवसर पर संयोजक राजा मुकीम ने कहा- यह रिकॉर्ड केवल आकार का नहीं, बल्कि हर मरीज को बेहतर सांसें और बेहतर जीवन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। नेबुलाइजर से बना यह ह्यूमन लंग्स मॉडल इस बात की याद दिलाता है कि जागरूकता लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का पहला कदम है।" सिप्ला ने घोषणा की कि कंपनी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को नेबुलाइजर दान करेगी। इस पहल का उद्देश्य देशभर में 'होम मेंटेनेंस नेशनलाइजेशन' को बढ़ावा देना है, जिससे मरीजों को सुविधाजनक, सुरक्षित और निरंतर उपचार मिल सके।