हिसार में जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित:348 विद्यार्थियों ने लिया भाग, छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा रहा उद्देश्य

समग्र शिक्षा हिसार के जिला परियोजना समन्वयक द्वारा मंगलवार को गंगवा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी नौ खंडों से खंड स्तर पर चयनित कुल 348 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने पहले प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम रतन और जिला परियोजना समन्वयक विजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया, विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके विचारों व प्रयोगों की सराहना की। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा विद्यार्थियों ने विभाग द्वारा निर्धारित सात थीम के अंतर्गत मॉडल मेकिंग, रोल प्ले और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों और प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं, वैज्ञानिक नवाचारों, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी विकास जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से उजागर किया गया। विजेताओं को किया गया सम्मानित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उन्हें भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और वैज्ञानिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और समझ का प्रदर्शन किया। आयोजकों को सभी का जताया आभार कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Dec 17, 2025 - 13:51
 0
हिसार में जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित:348 विद्यार्थियों ने लिया भाग, छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा रहा उद्देश्य
समग्र शिक्षा हिसार के जिला परियोजना समन्वयक द्वारा मंगलवार को गंगवा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी नौ खंडों से खंड स्तर पर चयनित कुल 348 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने पहले प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम रतन और जिला परियोजना समन्वयक विजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया, विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके विचारों व प्रयोगों की सराहना की। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा विद्यार्थियों ने विभाग द्वारा निर्धारित सात थीम के अंतर्गत मॉडल मेकिंग, रोल प्ले और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों और प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं, वैज्ञानिक नवाचारों, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी विकास जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से उजागर किया गया। विजेताओं को किया गया सम्मानित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उन्हें भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और वैज्ञानिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और समझ का प्रदर्शन किया। आयोजकों को सभी का जताया आभार कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।