हिसार के पैसेंजर ने प्लेन में शराब पीकर किया हंगामा:नशे में इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास, बोला-मेरा कोई कसूर नही, मुझे फंसाया

हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला के रहने वाले यात्री ने फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा किया है। हिसार के रहने वाले एनएचएआई के ठेकेदार सुनील पर आरोप है कि उसने इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी भी है। इसके बाद मामला मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस तक पहुंच गया। इंदौर के एरोड्रम थाना पुलिस ने शरीफ कुरैशी, निवासी एचडी आइडिया कॉलोनी, तीन इमली की शिकायत पर मंगलवार को सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इंडिगो की सोमवार रात 9:15 बजे की फ्लाइट में एक यात्री शराब के नशे में था। इंडिगो के सीनियर सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव ने इस मामले की जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद क्रू मेंबर से लिखित शिकायत करवाई गई। पुलिस ने यात्री को नोटिस देकर छोड़ दिया है। वहीं यात्री सुनील कुमार का कहना है कि उनका कोई कसूर नहीं है, उनको फंसाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में क्या कहा गया... यात्रियों और क्रू मेंबर से बदतमीजी की : शिकायककर्ता शरीफ कुरैशी ने बताया कि वह एयरपोर्ट परिसर में इंडिगो एयरलाइंस के विमान (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ILS A321) में ड्यूटी पर था। इसी दौरान खड़ी फ्लाइट नंबर 6E-6002 से क्रू मेंबर याशी सांगवान और रिया आर्या ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और बताया कि सीट नंबर 29A पर बैठे यात्री सुनील कुमार द्वारा उनके साथ और पास बैठे अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी की जा रही है। फ्लाइट लेट होने पर नाराजगी जताई : इसके बाद जब वह विमान के अंदर पहुंचे और सीट नंबर 29A पर बैठे यात्री सुनील कुमार से बात की, तो उसने फ्लाइट के 2 घंटे लेट होने को लेकर नाराजगी जताई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इस दौरान उसने क्रू मेंबरों के साथ भी अपशब्द कहे। जान से मारने की दी धमकी : जब सुनील कुमार को समझाने और रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। वह बार-बार कह रहा था कि फ्लाइट पहले ही लेट है और उसे नीचे उतारा जाए। इसी दौरान उसने इमरजेंसी दरवाजा खोलने का प्रयास भी किया। इसके बाद यात्री को विमान से उतारकर एरोड्रम थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। यात्री सुनील ने कहा- देरी का कारण पूछा इसलिए फंसाया वहीं जब हिसार के सुनील कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि उनको इस मामले में झूठा फंसाया गया। सुनील ने बताया कि वह एनएचआई में ठेकेदार हैं। उनकी सोमवार को इंदौर से हिसार की फ्लाइट थी। फ्लाइट देरी से आई तो मैंने स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट आएगी। मैं इंतजार करता रहा। इसके बाद भी जब फ्लाइट नहीं आई तो मैंने दोबारा पूछा। इस पर मुझे बताया कि 2 घंटे बाद फ्लाइट आएगी। फ्लाइट आने पर मैं इमरजेंसी विंडो वाली जो मेरी सीट पहले से बुक थी मैं बैठ गया। इसके बाद मेरी बुआ के बेटे का फोन आ गया। इसी दौरान बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को एतराज हो गया और मुझे उठाकर बाहर भेज दिया। मैंने कोई शराब नहीं पी हुई थी। फ्लाइट वालों को इसी से दिक्कत हुई कि मैंने देरी का कारण पूछा। उनको डर था कि कहीं और लोग बहस न करने लग जाए। इस लिए मेरे पर कार्रवाई की गई।

Dec 31, 2025 - 15:19
 0
हिसार के पैसेंजर ने प्लेन में शराब पीकर किया हंगामा:नशे में इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास, बोला-मेरा कोई कसूर नही, मुझे फंसाया
हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला के रहने वाले यात्री ने फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा किया है। हिसार के रहने वाले एनएचएआई के ठेकेदार सुनील पर आरोप है कि उसने इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी भी है। इसके बाद मामला मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस तक पहुंच गया। इंदौर के एरोड्रम थाना पुलिस ने शरीफ कुरैशी, निवासी एचडी आइडिया कॉलोनी, तीन इमली की शिकायत पर मंगलवार को सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इंडिगो की सोमवार रात 9:15 बजे की फ्लाइट में एक यात्री शराब के नशे में था। इंडिगो के सीनियर सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव ने इस मामले की जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद क्रू मेंबर से लिखित शिकायत करवाई गई। पुलिस ने यात्री को नोटिस देकर छोड़ दिया है। वहीं यात्री सुनील कुमार का कहना है कि उनका कोई कसूर नहीं है, उनको फंसाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में क्या कहा गया... यात्रियों और क्रू मेंबर से बदतमीजी की : शिकायककर्ता शरीफ कुरैशी ने बताया कि वह एयरपोर्ट परिसर में इंडिगो एयरलाइंस के विमान (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ILS A321) में ड्यूटी पर था। इसी दौरान खड़ी फ्लाइट नंबर 6E-6002 से क्रू मेंबर याशी सांगवान और रिया आर्या ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और बताया कि सीट नंबर 29A पर बैठे यात्री सुनील कुमार द्वारा उनके साथ और पास बैठे अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी की जा रही है। फ्लाइट लेट होने पर नाराजगी जताई : इसके बाद जब वह विमान के अंदर पहुंचे और सीट नंबर 29A पर बैठे यात्री सुनील कुमार से बात की, तो उसने फ्लाइट के 2 घंटे लेट होने को लेकर नाराजगी जताई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इस दौरान उसने क्रू मेंबरों के साथ भी अपशब्द कहे। जान से मारने की दी धमकी : जब सुनील कुमार को समझाने और रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। वह बार-बार कह रहा था कि फ्लाइट पहले ही लेट है और उसे नीचे उतारा जाए। इसी दौरान उसने इमरजेंसी दरवाजा खोलने का प्रयास भी किया। इसके बाद यात्री को विमान से उतारकर एरोड्रम थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। यात्री सुनील ने कहा- देरी का कारण पूछा इसलिए फंसाया वहीं जब हिसार के सुनील कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि उनको इस मामले में झूठा फंसाया गया। सुनील ने बताया कि वह एनएचआई में ठेकेदार हैं। उनकी सोमवार को इंदौर से हिसार की फ्लाइट थी। फ्लाइट देरी से आई तो मैंने स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट आएगी। मैं इंतजार करता रहा। इसके बाद भी जब फ्लाइट नहीं आई तो मैंने दोबारा पूछा। इस पर मुझे बताया कि 2 घंटे बाद फ्लाइट आएगी। फ्लाइट आने पर मैं इमरजेंसी विंडो वाली जो मेरी सीट पहले से बुक थी मैं बैठ गया। इसके बाद मेरी बुआ के बेटे का फोन आ गया। इसी दौरान बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को एतराज हो गया और मुझे उठाकर बाहर भेज दिया। मैंने कोई शराब नहीं पी हुई थी। फ्लाइट वालों को इसी से दिक्कत हुई कि मैंने देरी का कारण पूछा। उनको डर था कि कहीं और लोग बहस न करने लग जाए। इस लिए मेरे पर कार्रवाई की गई।