हांसी में काना गैंग सरगना समेत 3 गिरफ्तार:सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जोड़ते थे, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
हिसार जिले में हांसी पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत विनोद उर्फ काना गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरगना विनोद उर्फ काना, राजेश निवासी लोहारी राघो और नरेश मोठिया निवासी मोठ करनैल शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह नारनौंद क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लेते थे। गिरोह विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर नए युवाओं को जोड़ता था और उन्हें अपराध के लिए उकसाता था। हांसी पुलिस इस नेटवर्क पर लगातार नजर रख रही थी। पुलिस के अनुसार, गैंग के सदस्य क्षेत्र में अपराधियों की नई फौज तैयार करने की कोशिश में थे। गैंग का सरगना दो दिन के रिमांड पर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। राजेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि विनोद उर्फ काना और नरेश मोठिया को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने युवा वर्ग से किसी भी संदिग्ध या भ्रामक सोशल मीडिया ग्रुप से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रुप युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेलते हैं। अभिभावकों से भी अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान रखने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह किया गया है।



