हर्ष फायरिंग का आरोपी तनवीर अरेस्ट:भाई की शादी में की थी फायरिंग, दूसरा आरोपी राजू फरार; वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

मुंगेर के असरगंज प्रखंड स्थित विशनपुर गांव में 8 जनवरी की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी को घटना के छह दिन बाद पकड़ा गया। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी गिरफ्तार युवक की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मोहम्मद तनवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल भी जब्त कर ली है। यह जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। इस मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद राजू अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 8 जनवरी का मामला, बारात में की थी फायरिंग एसपी ने बताया कि 8 जनवरी को विशनपुर गांव में मोहम्मद तनवीर के सगे भाई शाहिद की शादी गांव के ही मोहम्मद जहांगीर की नातिन से थी। विवाह समारोह के दौरान देर रात बारात पार्टी द्वारा जहांगीर के घर पर राजू और तनवीर ने अवैध देशी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई। इस छापेमारी दल में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष रामप्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
हर्ष फायरिंग का आरोपी तनवीर अरेस्ट:भाई की शादी में की थी फायरिंग, दूसरा आरोपी राजू फरार; वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई
मुंगेर के असरगंज प्रखंड स्थित विशनपुर गांव में 8 जनवरी की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी को घटना के छह दिन बाद पकड़ा गया। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी गिरफ्तार युवक की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मोहम्मद तनवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल भी जब्त कर ली है। यह जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। इस मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद राजू अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 8 जनवरी का मामला, बारात में की थी फायरिंग एसपी ने बताया कि 8 जनवरी को विशनपुर गांव में मोहम्मद तनवीर के सगे भाई शाहिद की शादी गांव के ही मोहम्मद जहांगीर की नातिन से थी। विवाह समारोह के दौरान देर रात बारात पार्टी द्वारा जहांगीर के घर पर राजू और तनवीर ने अवैध देशी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई। इस छापेमारी दल में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष रामप्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।