रोहतक में ज्वेलर को जान से मार देने की धमकी:गहने बनाने का डाल रहे दबाव; सोना और कैश की डिमांड, एसपी से मिले ज्वेलर्स
रोहतक जिले में कलानौर क्षेत्र के एक ज्वैलर्स को कुछ बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले ज्वैलर्स पर गहने बनाने का दबाव बनाया और बाद में सोना व नकद पैसे की मांग की। मना करने पर ज्वैलर्स को धमकाया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) को दी है। ज्वैलर्स विनोद सोनी ने बताया कि उनकी राम ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनके पड़ोस में दया का परिवार रहता है। दया का पुत्र तुषार और रीटा अक्सर दुकान पर आकर नाजायज तरीके से पैसे मांगते हैं। कभी उधार में सोने के गहने बनाने की बात करते हैं और जब पैसे मांगे जाते हैं तो झगड़ा करने लगते हैं। विनोद सोनी के अनुसार, तुषार बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है और लगातार धमकियां दे रहा है। उसने दुकान पर आकर रुपयों की मांग की और कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इससे ज्वैलर्स और उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी रोहतक को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 5 हजार रुपए व 5 ग्राम मांगा सोना विनोद सोनी ने बताया कि 13 नवंबर को दोपहर के समय वह दुकान में बैठा था। इसी दौरान रीटा व तुषार दुकान में आए और 5 हजार रुपए व 5 ग्राम सोना मांगने लगे। जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद से परिवार को भी खतरा है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना विनोद सोनी ने बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई धमकी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपियों के पास अवैध हथियार भी है। जब से उसे धमकी मिली है, उसकी रात की नींद भी हराम हो गई है। पूरी रात नहीं सो पाया और सुबह सबसे पहले एसपी से मिलकर शिकायत दी है। पुलिस मामले में करेगी जांच एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धमकी मिलने की शिकायत मिली है। इस मामले में पुलिस जांच करेगी। साथ ही जो भी आरोपी है, उनसे पूछताछ की जाएगी। दोषी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी।



