पलवल में 5 साल बाद पुलिस के हाथ आया ठग:नकली सोने की ईंट दिखाकर फंसाया था; जयपुर जेल में बंद था
पलवल पुलिस ने पांच साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नकली सोने की ईंट दिखाकर एक व्यक्ति से 1.25 लाख रुपए की ठगी की थी। यह कार्रवाई मुंडकटी थाना पुलिस द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भरतपुर (राजस्थान) के भंडारा निवासी इंसाफ उर्फ साबू के रूप में हुई है। यह मामला वर्ष 2020 का है, जब आरोपी अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। फोन पर दिया गया सोने की ईंट बेचने का झांसा मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, दिल्ली के अमृत विहार निवासी मुरमा उरांव ने 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसे लगातार 15 दिनों तक अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे थे। फोन करने वालों ने खुद को साबिर और शकील बताकर कम दाम में “सोने की ईंट” बेचने का झांसा दिया। झाड़ियों में ले जाकर लूटा गया पीड़ित आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित 16 मार्च 2020 को सराय खटेला मोड़ पर पहुंचा। वहां दो युवकों ने उसे झाड़ियों में ले जाकर डराया-धमकाया और उसकी जेब से 1 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद उसे पीतल की परत चढ़ी नकली सोने की ईंट थमा दी। एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया, दूसरा पांच साल बाद गिरफ्तार वारदात के दौरान पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी साबिर को मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि उसका साथी इंसाफ उर्फ साबू फरार हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी इंसाफ उर्फ साबू किसी अन्य धोखाधड़ी के मामले में जयपुर जेल में बंद था। एएसआई महेश की टीम ने उसे अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



