राज ठाकरे बोले- यूपी-बिहार वाले महाराष्ट्र में हिंदी न थोपें:वरना लात मारूंगा; मुंबई गुजरात को नहीं मिला, इससे कुछ ताकतें अब भी नाराज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने रविवार को आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर ​​​​​दादर स्थित शिवतीर्थ मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मराठी एकता का आह्वान किया और कहा कि राज्य की भाषा, जमीन और पहचान पर खतरा है। राज ठाकरे ने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा। MNS प्रमुख ने कहा- कुछ ताकतें अभी भी इस बात से नाराज हैं कि मुंबई, गुजरात के बजाय महाराष्ट्र को मिल गया। वे अब अडाणी ग्रुप के जरिए मुंबई और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) पर कंट्रोल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य के लगभग हर बड़े क्षेत्र में अडाणी समूह की भागीदारी बढ़ती जा रही है। उद्धव बोले- मराठी मानुष के लिए हमने अपने मतभेद भुला दिए उद्धव और राज ठाकरे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव को लेकर शिवतीर्थ मैदान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा हर चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम और मराठी–गैर मराठी का मुद्दा उठाकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा- मराठी मानुष, हिंदुओं और महाराष्ट्र के हित में उन्होंने अपने सभी मतभेद भुला दिए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को हम नहीं चाहिए, क्योंकि हम उन्हें मुंबई को हड़पने नहीं देंगे। भाजपा का हिंदुत्व और राष्ट्रवाद झूठा है। भाजपा की नीतियां अब ‘नेशन फर्स्ट’ नहीं, बल्कि ‘करप्शन फर्स्ट’ की ओर बढ़ गई हैं। ठाकरे बोले- महायुति ने 3 साल में मुंबई बर्बाद किया उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों से पूछो कि शिवसेना ने 25 साल में क्या किया और उन्होंने 3 सालों में मुंबई को कैसे बर्बाद कर दिया। हमने मुंबई को खून बहाकर हासिल किया गया था। इस हमले को रोकने के लिए आप जैसे सैनिकों के साथ लड़ना हमारा कर्तव्य है। बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया था कि अगर कोई तुम पर हाथ उठाए तो उसका हाथ तोड़ दो। उद्धव ने आगे कहा कि ठाकरे परिवार के अस्तित्व का पता लगाने वाले लोग अभी पैदा ही नहीं हुए। देवेंद्र फडणवीस कहते है कि मुझे उद्धव ठाकरे का विकास पर दिया गया भाषण दिखाओ, मैं तुम्हें 5 हजार रुपए दूंगा। मुझे उनका चुराया हुआ पैसा नहीं चाहिए। ठाकरे ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा भाषण दिखाओ, जिसमें हिंदू-मुस्लिम राजनीति न की हो, मैं तुम्हें 1000 रुपए दूंगा। यह सब अडाणीवाद चल रहा है। क्या मुंबई को फिर से बॉम्बे बनाने की उनकी चाल नहीं है। महाराष्ट्र में 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव राज-उद्धव का आरोप- BJP मुंबई को अडाणी के जरिए लूट रही राज-उद्धव ने BJP पर मुंबई को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी शहर को गुजरात से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुंबई और महाराष्ट्र की संपत्तियों को गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह को सौंपा जा रहा है। राज ने आरोप लगाया कि 2014 में BJP के सत्ता में आने के बाद सरकार ने लगातार अडाणी का पक्ष लिया। प्रस्तावित वधावन बंदरगाह का जिक्र करते हुए राज ने कहा कि यह गुजरात के पास है और दावा किया कि पालघर, ठाणे और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को नियंत्रित करना मुंबई को नियंत्रित करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। राज ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंबी अवधि की योजना मुंबई को गुजरात से जोड़ना है, अगर BMC हमारे साथ है तो वे अडाणी को जमीन नहीं बेच सकते। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बोले- हम विकास कार्यों से इसका जवाब देंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महायुति गठबंधन के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वे उसी जगह पर हुई शिवसेना (UBT)-MNS की जनसभा में की गई टिप्पणियों का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे महायुति गठबंधन के विकास कार्यों के बारे में बात करेंगे। 'मराठी मानुष' के मुद्दे की आलोचना करते हुए कहा कि वे भी 'मराठी मानुष' हैं, और मेयर निश्चित रूप से महायुति गठबंधन से ही होगा, और वह एक 'मराठी मानुष' होगा। अन्नामलाई ने कहा- नासमझ हैं उद्धव-राज ठाकरे भाजपा नेता अन्नामलाई ने कहा- मुझे धमकाने वाले राज और आदित्य ठाकरे कौन होते हैं? मुझे गर्व है कि मैं एक किसान के बेटा हूं। उन्होंने (राज और उद्धव ठाकरे) मीटिंग इसलिए कीं, ताकि मुझे गाली दे सकें। कहीं ये लिखा गया कि अगर मैं मुंबई आया तो वे मेरे पैर काट देंगे। मैं मुंबई आऊंगा, वे मेरे पैर काटने की कोशिश कर लें। अगर मैं कहूं कि कामराज भारत के महानतम नेताओं में से एक हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि वे अब तमिल नहीं रहे। अगर मैं कहूं कि मुंबई वर्ल्ड क्लास शहर है तो क्या इसका ये मतलब है कि इसे मराठियों ने नहीं बनाया? ये (राज-उद्धव ठाकरे) लोग नासमझ हैं। --------------------------- महाराष्ट्र निकाय चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने रितेश देशमुख से माफी मांगी: कहा था- विलासराव की यादें मिटा देंगे; एक्टर बोले- पापा का नाम लोगों के मन में दर्ज महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पूर्व CM विलासराव देशमुख पर अपनी टिप्पणी को लेकर उनके बेटों से माफी मांगी है। रवींद्र चव्हाण ने कहा- मेरी टिप्पणी राजनीतिक मकसद से नहीं थी। अगर इससे दिवंगत नेता के बेटे की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह उनसे माफी मांगते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
राज ठाकरे बोले- यूपी-बिहार वाले महाराष्ट्र में हिंदी न थोपें:वरना लात मारूंगा; मुंबई गुजरात को नहीं मिला, इससे कुछ ताकतें अब भी नाराज
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने रविवार को आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर ​​​​​दादर स्थित शिवतीर्थ मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मराठी एकता का आह्वान किया और कहा कि राज्य की भाषा, जमीन और पहचान पर खतरा है। राज ठाकरे ने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा। MNS प्रमुख ने कहा- कुछ ताकतें अभी भी इस बात से नाराज हैं कि मुंबई, गुजरात के बजाय महाराष्ट्र को मिल गया। वे अब अडाणी ग्रुप के जरिए मुंबई और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) पर कंट्रोल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य के लगभग हर बड़े क्षेत्र में अडाणी समूह की भागीदारी बढ़ती जा रही है। उद्धव बोले- मराठी मानुष के लिए हमने अपने मतभेद भुला दिए उद्धव और राज ठाकरे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव को लेकर शिवतीर्थ मैदान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा हर चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम और मराठी–गैर मराठी का मुद्दा उठाकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा- मराठी मानुष, हिंदुओं और महाराष्ट्र के हित में उन्होंने अपने सभी मतभेद भुला दिए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को हम नहीं चाहिए, क्योंकि हम उन्हें मुंबई को हड़पने नहीं देंगे। भाजपा का हिंदुत्व और राष्ट्रवाद झूठा है। भाजपा की नीतियां अब ‘नेशन फर्स्ट’ नहीं, बल्कि ‘करप्शन फर्स्ट’ की ओर बढ़ गई हैं। ठाकरे बोले- महायुति ने 3 साल में मुंबई बर्बाद किया उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों से पूछो कि शिवसेना ने 25 साल में क्या किया और उन्होंने 3 सालों में मुंबई को कैसे बर्बाद कर दिया। हमने मुंबई को खून बहाकर हासिल किया गया था। इस हमले को रोकने के लिए आप जैसे सैनिकों के साथ लड़ना हमारा कर्तव्य है। बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया था कि अगर कोई तुम पर हाथ उठाए तो उसका हाथ तोड़ दो। उद्धव ने आगे कहा कि ठाकरे परिवार के अस्तित्व का पता लगाने वाले लोग अभी पैदा ही नहीं हुए। देवेंद्र फडणवीस कहते है कि मुझे उद्धव ठाकरे का विकास पर दिया गया भाषण दिखाओ, मैं तुम्हें 5 हजार रुपए दूंगा। मुझे उनका चुराया हुआ पैसा नहीं चाहिए। ठाकरे ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा भाषण दिखाओ, जिसमें हिंदू-मुस्लिम राजनीति न की हो, मैं तुम्हें 1000 रुपए दूंगा। यह सब अडाणीवाद चल रहा है। क्या मुंबई को फिर से बॉम्बे बनाने की उनकी चाल नहीं है। महाराष्ट्र में 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव राज-उद्धव का आरोप- BJP मुंबई को अडाणी के जरिए लूट रही राज-उद्धव ने BJP पर मुंबई को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी शहर को गुजरात से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुंबई और महाराष्ट्र की संपत्तियों को गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह को सौंपा जा रहा है। राज ने आरोप लगाया कि 2014 में BJP के सत्ता में आने के बाद सरकार ने लगातार अडाणी का पक्ष लिया। प्रस्तावित वधावन बंदरगाह का जिक्र करते हुए राज ने कहा कि यह गुजरात के पास है और दावा किया कि पालघर, ठाणे और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को नियंत्रित करना मुंबई को नियंत्रित करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। राज ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंबी अवधि की योजना मुंबई को गुजरात से जोड़ना है, अगर BMC हमारे साथ है तो वे अडाणी को जमीन नहीं बेच सकते। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बोले- हम विकास कार्यों से इसका जवाब देंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महायुति गठबंधन के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वे उसी जगह पर हुई शिवसेना (UBT)-MNS की जनसभा में की गई टिप्पणियों का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे महायुति गठबंधन के विकास कार्यों के बारे में बात करेंगे। 'मराठी मानुष' के मुद्दे की आलोचना करते हुए कहा कि वे भी 'मराठी मानुष' हैं, और मेयर निश्चित रूप से महायुति गठबंधन से ही होगा, और वह एक 'मराठी मानुष' होगा। अन्नामलाई ने कहा- नासमझ हैं उद्धव-राज ठाकरे भाजपा नेता अन्नामलाई ने कहा- मुझे धमकाने वाले राज और आदित्य ठाकरे कौन होते हैं? मुझे गर्व है कि मैं एक किसान के बेटा हूं। उन्होंने (राज और उद्धव ठाकरे) मीटिंग इसलिए कीं, ताकि मुझे गाली दे सकें। कहीं ये लिखा गया कि अगर मैं मुंबई आया तो वे मेरे पैर काट देंगे। मैं मुंबई आऊंगा, वे मेरे पैर काटने की कोशिश कर लें। अगर मैं कहूं कि कामराज भारत के महानतम नेताओं में से एक हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि वे अब तमिल नहीं रहे। अगर मैं कहूं कि मुंबई वर्ल्ड क्लास शहर है तो क्या इसका ये मतलब है कि इसे मराठियों ने नहीं बनाया? ये (राज-उद्धव ठाकरे) लोग नासमझ हैं। --------------------------- महाराष्ट्र निकाय चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने रितेश देशमुख से माफी मांगी: कहा था- विलासराव की यादें मिटा देंगे; एक्टर बोले- पापा का नाम लोगों के मन में दर्ज महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पूर्व CM विलासराव देशमुख पर अपनी टिप्पणी को लेकर उनके बेटों से माफी मांगी है। रवींद्र चव्हाण ने कहा- मेरी टिप्पणी राजनीतिक मकसद से नहीं थी। अगर इससे दिवंगत नेता के बेटे की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह उनसे माफी मांगते हैं। पूरी खबर पढ़ें...