भास्कर अपडेट्स:बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई

संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में बजट से जुड़े कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा संभव है। संसदीय कार्य मंत्री ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख से शुरू और 2 अप्रैल तक चलेगा। यूनियन बजट 2026-27 को 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... NIA स्पेशल कोर्ट ने पाकिस्तानी संगठन में मुस्लिम युवाओं की भर्ती कराने वाले को 10 साल को सजा सुनाई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है। आरोपी पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ा था। संगठन में मुस्लिम युवाओं की भर्ती कराता था। कोर्ट ने दोषी पर 70 हजार का जुर्माना भी लगया है। आंध्र प्रदेश के नंद्याल में बस और ट्रक की टक्कर; तीन लोग जिंदा जले; बस का टायर फटने से हुआ हादसा आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में सिरिवेलामेट्टा के पास एक प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा गुरुवार को नंद्याल जिले के सिरिवेलामेट्टा के पास हुआ, जब एक प्राइवेट बस का टायर फट गया, जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और उसमें भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में 36 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर शामिल हैं। चार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 8 को मामूली चोटें आईं। हैदराबाद में 5 साल के बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने काटा, CCTV फुटेज सामने आया हैदराबाद के सुराराम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हमले में बच्चे के चेहरे पर चोट आई। बच्चे की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कुत्ता भाग गया। घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि उन्होंने गाजुला रामाराम सर्कल के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। गणतंत्र दिवस पर पहली बार सिनेमा की झांकी, संजय लीला भंसाली करेंगे प्रतिनिधित्व इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार भारतीय सिनेमा की झांकी दिखाई जाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसे तैयार करने के लिए फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है। यह झांकी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर नजर आएगी। यह पहली बार है जब किसी फिल्म निर्देशक ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। भंसाली ने अपनी फिल्मों 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' के जरिए बेहतरीन विजुअल्स, म्यूजिक और भावनाओं को पेश किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इस झांकी का मकसद भारतीय सिनेमा की रचनात्मकता और वैश्विक पहचान दिखाना है। इसे भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक महत्व और उसकी लोकप्रियता को सामने लाने के लिए तैयार किया गया है। अटल पेंशन 2031 तक बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। एपीवाई की शुरुआत 9 मई 2015 को असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में आय सुरक्षा देने के लिए की गई थी। 19 जनवरी 2026 तक 8.66 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़ चुके हैं। योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1,000 से ₹5,000 तक मासिक पेंशन की गारंटी मिलती है। नेशनल हाईवे पर टोल बकाया होने पर गाड़ी ट्रांसफर और फिटनेस नहीं मिलेगी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बकाया होने की स्थिति में अब वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। ऐसे मामलों में न तो वाहन के लिए एनओसी जारी की जाएगी और न ही नया फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने टोल चोरी रोकने और डिजिटल टोल सिस्टम को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन (द्वितीय संशोधन) नियम, 2026 लागू किए हैं। इन नियमों के तहत केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में बदलाव किया गया है। सरकार का मकसद नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को सख्ती से लागू करना और बिना टोल चुकाए गाड़ी निकालने की समस्या को रोकना है। नए नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय परमिट के लिए आवेदन करने वाली व्यावसायिक गाड़ियों पर कोई भी टोल बकाया नहीं होना चाहिए। अगर टोल बाकी है, तो गाड़ी से जुड़े फिटनेस और दूसरे जरूरी काम अटक सकते हैं। सरकार ने नियमों में पहली बार ‘अवैतनिक यूजर फीस’ की परिभाषा जोड़ी है। इसका मतलब वह टोल राशि है, जो किसी गाड़ी के नेशनल हाईवे से गुजरने पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दर्ज हो गई हो, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया हो। इसके साथ ही फॉर्म-28 में भी बदलाव किया गया है। अब एनओसी के लिए आवेदन करते समय गाड़ी मालिक को यह बताना होगा कि किसी टोल प्लाजा पर उसकी गाड़ी के खिलाफ कोई टोल बकाया है या नहीं। अगर बकाया है, तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। फॉर्म-28 का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब गाड़ी को दूसरे राज्य या जिले में ट्रांसफर किया जाता है।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
भास्कर अपडेट्स:बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई
संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में बजट से जुड़े कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा संभव है। संसदीय कार्य मंत्री ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख से शुरू और 2 अप्रैल तक चलेगा। यूनियन बजट 2026-27 को 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... NIA स्पेशल कोर्ट ने पाकिस्तानी संगठन में मुस्लिम युवाओं की भर्ती कराने वाले को 10 साल को सजा सुनाई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है। आरोपी पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ा था। संगठन में मुस्लिम युवाओं की भर्ती कराता था। कोर्ट ने दोषी पर 70 हजार का जुर्माना भी लगया है। आंध्र प्रदेश के नंद्याल में बस और ट्रक की टक्कर; तीन लोग जिंदा जले; बस का टायर फटने से हुआ हादसा आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में सिरिवेलामेट्टा के पास एक प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा गुरुवार को नंद्याल जिले के सिरिवेलामेट्टा के पास हुआ, जब एक प्राइवेट बस का टायर फट गया, जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और उसमें भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में 36 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर शामिल हैं। चार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 8 को मामूली चोटें आईं। हैदराबाद में 5 साल के बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने काटा, CCTV फुटेज सामने आया हैदराबाद के सुराराम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हमले में बच्चे के चेहरे पर चोट आई। बच्चे की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कुत्ता भाग गया। घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि उन्होंने गाजुला रामाराम सर्कल के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। गणतंत्र दिवस पर पहली बार सिनेमा की झांकी, संजय लीला भंसाली करेंगे प्रतिनिधित्व इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार भारतीय सिनेमा की झांकी दिखाई जाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसे तैयार करने के लिए फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है। यह झांकी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर नजर आएगी। यह पहली बार है जब किसी फिल्म निर्देशक ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। भंसाली ने अपनी फिल्मों 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' के जरिए बेहतरीन विजुअल्स, म्यूजिक और भावनाओं को पेश किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इस झांकी का मकसद भारतीय सिनेमा की रचनात्मकता और वैश्विक पहचान दिखाना है। इसे भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक महत्व और उसकी लोकप्रियता को सामने लाने के लिए तैयार किया गया है। अटल पेंशन 2031 तक बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। एपीवाई की शुरुआत 9 मई 2015 को असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में आय सुरक्षा देने के लिए की गई थी। 19 जनवरी 2026 तक 8.66 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़ चुके हैं। योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1,000 से ₹5,000 तक मासिक पेंशन की गारंटी मिलती है। नेशनल हाईवे पर टोल बकाया होने पर गाड़ी ट्रांसफर और फिटनेस नहीं मिलेगी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बकाया होने की स्थिति में अब वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। ऐसे मामलों में न तो वाहन के लिए एनओसी जारी की जाएगी और न ही नया फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने टोल चोरी रोकने और डिजिटल टोल सिस्टम को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन (द्वितीय संशोधन) नियम, 2026 लागू किए हैं। इन नियमों के तहत केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में बदलाव किया गया है। सरकार का मकसद नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को सख्ती से लागू करना और बिना टोल चुकाए गाड़ी निकालने की समस्या को रोकना है। नए नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय परमिट के लिए आवेदन करने वाली व्यावसायिक गाड़ियों पर कोई भी टोल बकाया नहीं होना चाहिए। अगर टोल बाकी है, तो गाड़ी से जुड़े फिटनेस और दूसरे जरूरी काम अटक सकते हैं। सरकार ने नियमों में पहली बार ‘अवैतनिक यूजर फीस’ की परिभाषा जोड़ी है। इसका मतलब वह टोल राशि है, जो किसी गाड़ी के नेशनल हाईवे से गुजरने पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दर्ज हो गई हो, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया हो। इसके साथ ही फॉर्म-28 में भी बदलाव किया गया है। अब एनओसी के लिए आवेदन करते समय गाड़ी मालिक को यह बताना होगा कि किसी टोल प्लाजा पर उसकी गाड़ी के खिलाफ कोई टोल बकाया है या नहीं। अगर बकाया है, तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। फॉर्म-28 का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब गाड़ी को दूसरे राज्य या जिले में ट्रांसफर किया जाता है।