बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा पहुंचीं जयपुर:अक्षयपात्र मंदिर में करेंगी शूटिंग, कल खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन करने होंगी रवाना, सुधीर चौधरी भी आए नजर
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा बुधवार को जयपुर पहुंचीं। जयपुर एयरपोर्ट पर सौरभ प्रजापत और वरुण बंसल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। सुनीता आहुजा शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आई हैं। जानकारी के अनुसार, सुनीता जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र मंदिर में शूटिंग करेंगी। इसके बाद गुरुवार को वे खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगी। गोविंदा और उनके परिवार का खाटूश्यामजी से विशेष आस्था और पुराना जुड़ाव रहा है। उल्लेखनीय है कि सुनीता आहुजा अब यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गई हैं और नियमित रूप से व्लॉग बना रही हैं। जयपुर यात्रा और खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन को लेकर वे अपने चैनल के लिए विशेष व्लॉग तैयार करेंगी। साथ ही, वे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की सफलता के लिए मंदिर में आशीर्वाद भी लेंगी। भास्कर उत्सव में शामिल होने आए वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी भास्कर उत्सव जयपुर के तहत 17 दिसंबर को एक विशेष मीडिया सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े समसामयिक विषयों पर यह सेमिनार युवाओं और पत्रकारों के लिए खास माना जा रहा है। मीडिया सेमिनार में भाग लेने के लिए सुधीर चौधरी मंगलवार को जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में मीडिया स्टूडेंट्स, पत्रकार और आम पाठक शामिल होंगे।



