प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया, प्रेमी ने काटी नस:मुजफ्फरपुर के युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, गंभीर हालत में पटना रेफर

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने से आहत एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने अपने घर पर हाथ की नस काट ली, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके की है। जानकारी के अनुसार, रविवार को युवक ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और हाथ की नस काट ली। इस दौरान घर में अफरातफरी मच गई। तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में दोनों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हो गया था। दो दिन पहले युवक ने युवती को इस बात पर टोका, जिससे नाराज होकर युवती ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। प्रेमिका के इस कदम से आहत होकर प्रेमी युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस मामले में सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया, प्रेमी ने काटी नस:मुजफ्फरपुर के युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, गंभीर हालत में पटना रेफर
मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने से आहत एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने अपने घर पर हाथ की नस काट ली, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके की है। जानकारी के अनुसार, रविवार को युवक ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और हाथ की नस काट ली। इस दौरान घर में अफरातफरी मच गई। तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में दोनों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हो गया था। दो दिन पहले युवक ने युवती को इस बात पर टोका, जिससे नाराज होकर युवती ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। प्रेमिका के इस कदम से आहत होकर प्रेमी युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस मामले में सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।