चकमेहसी में सड़क हादसा:साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत, गांव में पसरा मातम

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक की पहचान सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष कुमार महतो (42) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को संतोष कुमार महतो साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चकमेहसी थाना क्षेत्र के टारा से बिरौली मुख्य पथ पर टारा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संतोष कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पटना में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम शनिवार देर रात पटना में इलाज के दौरान संतोष कुमार महतो ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन गहरे सदमे में आ गए। शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे, जहां रविवार सुबह सूचना मिलने पर चकमेहसी थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक के घर पहुंची। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक एक गरीब परिवार से थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि सचिन कुमार, सरपंच शंभू कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Dec 28, 2025 - 12:03
 0
चकमेहसी में सड़क हादसा:साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत, गांव में पसरा मातम
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक की पहचान सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष कुमार महतो (42) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को संतोष कुमार महतो साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चकमेहसी थाना क्षेत्र के टारा से बिरौली मुख्य पथ पर टारा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संतोष कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पटना में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम शनिवार देर रात पटना में इलाज के दौरान संतोष कुमार महतो ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन गहरे सदमे में आ गए। शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे, जहां रविवार सुबह सूचना मिलने पर चकमेहसी थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक के घर पहुंची। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक एक गरीब परिवार से थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि सचिन कुमार, सरपंच शंभू कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।