पलवल में दिल्ली के इंजीनियरों से 2.60 लाख रुपए लूटे:देसी पिस्तौल तान कर बनाया बंधक; जस्ट डायल से नंबर लेकर साधा संपर्क

हरियाणा के पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में जस्ट डायल के माध्यम से इंजीनियरों को झांसे में लेकर लूटने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाशों ने दिल्ली से लिफ्ट लगाने आए दो इंजीनियरों को बुलाकर हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनके बैंक खातों से 2 लाख 60 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जस्ट डायल से मिली फर्जी इंक्वायरी हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, दिल्ली की पालम कॉलोनी निवासी पवन राज साहू ने शिकायत में बताया कि वह और उसका साथी अमित पाल लिफ्ट लगाने का काम करते हैं। 9 जनवरी को उन्हें जस्ट डायल के माध्यम से एक क्लाइंट की कॉल आई, जिसने नया लिफ्ट लगाने के बहाने उन्हें हथीन बुलाया। 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे दोनों इंजीनियर हथीन के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए दो युवक बाइक पर आए। वहां से आरोपी उन्हें एक कार्यालय में ले गए, जहां पहले से ही उनके अन्य साथी मौजूद थे। कट्टा तानकर बनाया बंधक कार्यालय पहुंचते ही बदमाशों ने अमित के सिर पर कट्टा तान दिया और दोनों इंजीनियरों को सरसों के खेत में ले जाकर बंधक बना लिया। रात करीब साढ़े दस बजे तक बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हीं के फोन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से रकम ट्रांसफर कर ली। पवन राज के खाते और क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 10 हजार रुपए तथा अमित पाल के खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। लूट के बाद फरार हुए आरोपी लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश उनके फोन अपने साथ ले गए और स्कूटी की चाबी वहीं फेंककर फरार हो गए। किसी तरह बचकर निकले दोनों पीड़ित हथीन थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जस्ट डायल के माध्यम से आरोपियों ने पीड़ितों की जानकारी कैसे हासिल की।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
पलवल में दिल्ली के इंजीनियरों से 2.60 लाख रुपए लूटे:देसी पिस्तौल तान कर बनाया बंधक; जस्ट डायल से नंबर लेकर साधा संपर्क
हरियाणा के पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में जस्ट डायल के माध्यम से इंजीनियरों को झांसे में लेकर लूटने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाशों ने दिल्ली से लिफ्ट लगाने आए दो इंजीनियरों को बुलाकर हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनके बैंक खातों से 2 लाख 60 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जस्ट डायल से मिली फर्जी इंक्वायरी हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, दिल्ली की पालम कॉलोनी निवासी पवन राज साहू ने शिकायत में बताया कि वह और उसका साथी अमित पाल लिफ्ट लगाने का काम करते हैं। 9 जनवरी को उन्हें जस्ट डायल के माध्यम से एक क्लाइंट की कॉल आई, जिसने नया लिफ्ट लगाने के बहाने उन्हें हथीन बुलाया। 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे दोनों इंजीनियर हथीन के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए दो युवक बाइक पर आए। वहां से आरोपी उन्हें एक कार्यालय में ले गए, जहां पहले से ही उनके अन्य साथी मौजूद थे। कट्टा तानकर बनाया बंधक कार्यालय पहुंचते ही बदमाशों ने अमित के सिर पर कट्टा तान दिया और दोनों इंजीनियरों को सरसों के खेत में ले जाकर बंधक बना लिया। रात करीब साढ़े दस बजे तक बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हीं के फोन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से रकम ट्रांसफर कर ली। पवन राज के खाते और क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 10 हजार रुपए तथा अमित पाल के खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। लूट के बाद फरार हुए आरोपी लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश उनके फोन अपने साथ ले गए और स्कूटी की चाबी वहीं फेंककर फरार हो गए। किसी तरह बचकर निकले दोनों पीड़ित हथीन थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जस्ट डायल के माध्यम से आरोपियों ने पीड़ितों की जानकारी कैसे हासिल की।