दिल्ली की सांसद से मिले URF गुरुग्राम के पदाधिकारी:द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बसें चलाने की मांग, यू-टर्न सुधारने पर भी चर्चा

गुरुग्राम की यूनिवर्सल रेजिडेंट्स फेडरेशन (यूआरएफ) की एक टीम ने पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत से मुलाकात की। इस दौरान द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने और गलत दिशा में बने यू-टर्न को सुधारने की मांग की गई। फेडरेशन पदाधिकारियों ने बताया कि द्वारका से मानेसर, गुरुग्राम तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के आसपास लाखों लोग रहते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है और वायु और ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। यूआरएफ पदाधिकारियों ने पिलर नंबर 30 के पास गलत दिशा में बने सिंगल यू-टर्न का मुद्दा भी उठाया। फेडरेशन के अनुसार, इस यू-टर्न के कारण सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फेडरेशन के ईमान कदियान ने बताया कि इस समस्या को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं। डीटीसी की बसों का संचालन करने की मांग फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा बजघेड़ा ने सांसद सहरावत से जनहित में इस सिंगल यू-टर्न के पास एक और यू-टर्न बनवाने और द्वारका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 21 से मानेसर तक द्वारका एक्सप्रेस-वे पर डीटीसी बसें संचालित करवाने का आग्रह किया। सांसद कमलजीत सहरावत ने दोनों समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नागरिक सेवा समिति के संस्थापक देशराज चौधरी, आरडब्ल्यूए उप प्रधान धर्मेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष मणिराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आरडब्ल्यूए सचिव के पी तिवारी, बजघेड़ा आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष जयदीप राणा, मंदिर समिति के उपप्रधान प्रवीन राणा, महेंद्र जांगिड, संजय वशिष्ठ और रविंद्र राणा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
दिल्ली की सांसद से मिले URF गुरुग्राम के पदाधिकारी:द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बसें चलाने की मांग, यू-टर्न सुधारने पर भी चर्चा
गुरुग्राम की यूनिवर्सल रेजिडेंट्स फेडरेशन (यूआरएफ) की एक टीम ने पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत से मुलाकात की। इस दौरान द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने और गलत दिशा में बने यू-टर्न को सुधारने की मांग की गई। फेडरेशन पदाधिकारियों ने बताया कि द्वारका से मानेसर, गुरुग्राम तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के आसपास लाखों लोग रहते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है और वायु और ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। यूआरएफ पदाधिकारियों ने पिलर नंबर 30 के पास गलत दिशा में बने सिंगल यू-टर्न का मुद्दा भी उठाया। फेडरेशन के अनुसार, इस यू-टर्न के कारण सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फेडरेशन के ईमान कदियान ने बताया कि इस समस्या को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं। डीटीसी की बसों का संचालन करने की मांग फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा बजघेड़ा ने सांसद सहरावत से जनहित में इस सिंगल यू-टर्न के पास एक और यू-टर्न बनवाने और द्वारका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 21 से मानेसर तक द्वारका एक्सप्रेस-वे पर डीटीसी बसें संचालित करवाने का आग्रह किया। सांसद कमलजीत सहरावत ने दोनों समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नागरिक सेवा समिति के संस्थापक देशराज चौधरी, आरडब्ल्यूए उप प्रधान धर्मेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष मणिराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आरडब्ल्यूए सचिव के पी तिवारी, बजघेड़ा आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष जयदीप राणा, मंदिर समिति के उपप्रधान प्रवीन राणा, महेंद्र जांगिड, संजय वशिष्ठ और रविंद्र राणा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।