कानपुर में भ्रूण की सुनने की क्षमता पर होगी रिसर्च:डॉ. नीतू का ICMR की PG थीसिस ग्रांट के लिए हुआ चयन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिष्ठित PG थीसिस ग्रांट के लिए डॉ. नीतू का चयन किया गया है। उन्हें यह अनुदान उनके शोध कार्य “Assessment of Intrauterine Fetal Auditory Perception” (गर्भस्थ भ्रूण की श्रवण संवेदना का आकलन) के लिए मिला है। यह शोध कार्य प्रोफेसर डॉ. हरेंद्र कुमार (एम.एस. ईएनटी) के निर्देशन में किया जा रहा है ICMR द्वारा देशभर से चयनित लगभग 450 पीजी थीसिस प्रोजेक्ट्स में डॉ. नीतू का शोध भी शामिल है, जो इस संस्थान के लिए गौरव की बात है। इस शोध से भ्रूण में श्रवण तंत्र के विकास को समझने में सहायता मिलेगी, वहीं भविष्य में नवजात शिशुओं में होने वाले सुनने के विकारों की समय रहते पहचान और रोकथाम की दिशा में यह अध्ययन उपयोगी साबित होगा। इस उपलब्धि पर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. कनौजिया तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमृता ने डॉ. नीतू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।डॉ. नीतू का चयन न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे संस्थान के लिए सम्मान और गर्व का विषय है।



