लखीमपुर खीरी में शीतलहर; 26 दिसंबर को सभी स्कूल बंद:जिलाधिकारी ने भीषण ठंड और कोहरे के कारण अवकाश घोषित किया
लखीमपुर खीरी में भीषण ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर 26 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह अवकाश परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। जनहित में सूचना के व्यापक प्रसार के लिए आदेश की प्रतिलिपि जिला सूचना अधिकारी को भी भेजी गई है, ताकि इसे समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जा सके।



