कटिहार को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात:अलीपुरद्वार-पनवेल ट्रेन को सांसद, विधायक और मेयर ने हरी झंडी दिखाई

कटिहार को भारतीय रेल की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। यह नई स्पेशल ट्रेन अब सीधे पनवेल तक चलेगी, जिससे सीमांचल और पूर्वोत्तर बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से सीधा जुड़ाव मिलेगा। अलीपुरद्वार से चलकर यह ट्रेन सिलीगुड़ी और कटिहार के रास्ते महाराष्ट्र के पनवेल तक जाएगी। कटिहार जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद तारिक अनवर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल और एडीआरएम मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए कटिहार से पनवेल पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माने जाने वाले कटिहार से इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए कटिहार से पनवेल तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे व्यापार और आवाजाही को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी ने कटिहार को बड़ी रेल लाइन की सौगात दी थी और अब यह नई ट्रेन शहर को महानगर से जोड़ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसे 'विकसित भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमृत भारत एक्सप्रेस पूरी तरह स्लीपर कोच वाली ट्रेन है, जिससे आम आदमी कम खर्च में लंबी दूरी का सफर कर सकेगा। रेलवे की इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
कटिहार को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात:अलीपुरद्वार-पनवेल ट्रेन को सांसद, विधायक और मेयर ने हरी झंडी दिखाई
कटिहार को भारतीय रेल की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। यह नई स्पेशल ट्रेन अब सीधे पनवेल तक चलेगी, जिससे सीमांचल और पूर्वोत्तर बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से सीधा जुड़ाव मिलेगा। अलीपुरद्वार से चलकर यह ट्रेन सिलीगुड़ी और कटिहार के रास्ते महाराष्ट्र के पनवेल तक जाएगी। कटिहार जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद तारिक अनवर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल और एडीआरएम मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए कटिहार से पनवेल पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माने जाने वाले कटिहार से इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए कटिहार से पनवेल तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे व्यापार और आवाजाही को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी ने कटिहार को बड़ी रेल लाइन की सौगात दी थी और अब यह नई ट्रेन शहर को महानगर से जोड़ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसे 'विकसित भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमृत भारत एक्सप्रेस पूरी तरह स्लीपर कोच वाली ट्रेन है, जिससे आम आदमी कम खर्च में लंबी दूरी का सफर कर सकेगा। रेलवे की इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।