इसराना में मारपीट और लूट का आरोपी गिरफ्तार:साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम, दुकान से 2 लाख रुपए चुराकर था फरार
पानीपत जिले में इसराना पुलिस ने 9 दिसंबर की रात किराना दुकान में घुसकर मारपीट और चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इसराना का रहने वाला अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी अमित उर्फ मीता के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। शुक्रवार शाम मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिजावा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गुनाह कबूल किया पूछताछ में आरोपी अमित ने स्वीकार किया कि उसने पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी ओमवीर और अनिल उर्फ प्राण, और एक फरार चल रहे अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा और लोहे की पाइप बरामद की है। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा वहीं पूछताछ के बाद अमित उर्फ मीता, ओमवीर और अनिल उर्फ प्राण को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दे कि इसराना के रहने वाले गीता पत्नी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर के आगे परचून की दुकान है। डंडे और नुकीले हथियार से किया हमला 9 दिसंबर की रात 2:30 बजे जब वह और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, तब किसी ने दुकान का शटर खटखटाया और बताया कि बाहर कोई व्यक्ति मरा पड़ा है।उनके बेटे साहिल ने जैसे ही देखने के लिए शटर ऊपर किया, तभी अमित ने अपने चार साथियों के साथ अचानक हमला कर दिया। उन्होंने साहिल पर डंडे और नुकीले हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। लूट कर मौके से हुए थे फरार जब गीता के पति धर्मपाल ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके सिर में रॉड मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। आरोपी गल्ले से 2 लाख रुपए निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए बोलेरो गाड़ी में फरार हो गए। गीता की शिकायत पर थाना इसराना में मामला दर्ज किया गया था।



