अररिया में देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार:लूट के इरादे से रखा था हथियार, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

अररिया के आरएस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजोखर वार्ड संख्या 3 निवासी कमरुद्दीन का बेटा नौशाद के रूप में हुई है। यह कार्रवाई 14 जनवरी 2026 को की गई। आरएस थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौशाद ने अपने घर में एक देसी कट्टा छिपाकर रखा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौशाद के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त कर युवक को किया अरेस्ट पुलिस द्वारा कट्टे के वैध कागजात मांगे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद हथियार जब्त कर नौशाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस देसी कट्टे का इस्तेमाल राहगीरों को डराने-धमकाने और उनसे नकदी व कीमती सामान छीनने के लिए करता था। इस मामले में अररिया आरएस थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी नौशाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी पुलिस की इस कार्रवाई में आरएस थाना प्रभारी अंकुर कुमार के नेतृत्व में मन्नान अंसारी, गणेश साह, धनिक लाल मंडल, तौफीक आलम और तनवीर आलम शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना है।

Jan 15, 2026 - 12:10
 0
अररिया में देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार:लूट के इरादे से रखा था हथियार, पुलिस के सामने कबूला जुर्म
अररिया के आरएस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजोखर वार्ड संख्या 3 निवासी कमरुद्दीन का बेटा नौशाद के रूप में हुई है। यह कार्रवाई 14 जनवरी 2026 को की गई। आरएस थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौशाद ने अपने घर में एक देसी कट्टा छिपाकर रखा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौशाद के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त कर युवक को किया अरेस्ट पुलिस द्वारा कट्टे के वैध कागजात मांगे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद हथियार जब्त कर नौशाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस देसी कट्टे का इस्तेमाल राहगीरों को डराने-धमकाने और उनसे नकदी व कीमती सामान छीनने के लिए करता था। इस मामले में अररिया आरएस थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी नौशाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी पुलिस की इस कार्रवाई में आरएस थाना प्रभारी अंकुर कुमार के नेतृत्व में मन्नान अंसारी, गणेश साह, धनिक लाल मंडल, तौफीक आलम और तनवीर आलम शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना है।