अमित शाह गरजे, घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत, ममता बनर्जी ने किया पलटवार

Amit Shah vs Mamata Banarjee : गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममत बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर मंगलवार को एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि टीएमसी राज में घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत भी है, आशंकित भी। इस पर ...

Dec 30, 2025 - 18:09
 0
अमित शाह गरजे, घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत, ममता बनर्जी ने किया पलटवार

mamata banerjee amit shah Amit Shah vs Mamata Banarjee : गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममत बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर मंगलवार को एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि टीएमसी राज में घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत भी है, आशंकित भी। इस पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से ही आते हैं। अगर ऐसा है, तो क्या आपने पहलगाम में हमला किया था?

 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ सिर्फ बंगाल का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश की संस्कृति को बचाना है, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, तो बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली सरकार लानी पड़ेगी। यह टीएमसी नहीं कर सकती, यह सिर्फ भाजपा कर सकती है।

 

उन्होंने कहा कि 14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है। 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे। विवेकानंद जी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने का प्रयास करेंगे।

 

अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और विशेषकर घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत भी है, आशंकित भी है। हम बंगाल की जनता को आश्वासन भी देना चाहते हैं और वादा भी करते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को पुनर्जीवित करेंगे, विकास की गंगा फिर से तेज गति से बहेगी और गरीब कल्याण को प्राथमिकता देंगे।

 

2026 में बनेगी भाजपा सरकार : शाह ने कहा, 2014 के लोकसभा चुनाव में हमें बंगाल में 17 प्रतिशत वोट और दो सीटें मिली थीं। 2016 के विधानसभा चुनाव में हमें 10 प्रतिशत वोट मिले और तीन सीटें मिलीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में हमें 41 प्रतिशत वोट मिले और 18 सीटें मिलीं। 2021 के विधानसभा चुनाव में हमें 38 प्रतिशत वोट मिले और 77 सीटें मिलीं। जिस पार्टी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं, उसे पांच साल के अंतराल में 77 सीटें प्राप्त हुईं।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 39 प्रतिशत वोट प्राप्त किए और 12 सीटें प्राप्त कीं। 2026 में हम निश्चित रूप से प्रचंड बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने वाले है।

 

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस, जिसकी स्थापना ही बंगाल से शुरू हुई, वह कांग्रेस पार्टी शून्य पर पहुंच गई, और 34 वर्षों तक राज करने वाला कम्युनिस्ट गठबंधन भी एक भी सीट प्राप्त नहीं कर पाया, और हम प्रमुख विपक्ष बने।

 

ममता का पलटवार : पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है। जैसे ही चुनाव आते हैं, दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं। आज वे (BJP) कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने ज़मीन नहीं दी। पेट्रापोल और अंडाल में ज़मीन किसने दी? वे कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ़ बंगाल से ही आते हैं। अगर ऐसा है, तो क्या आपने पहलगाम में हमला किया था? दिल्ली में हुई घटना के पीछे कौन था? वे (BJP) SIR के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं।

edited by : Nrapendra Gupta