ह्रदयांश शर्मा ने जीता अंडर-10 गोल्ड मेडल:राजस्थान स्टेट जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2025 में हासिल की जीत

जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2025 में ह्रदयांश शर्मा ने अंडर-10 वर्ग का गोल्ड मेडल जीता। शिवपुरी फैमिली फाउंडेशन द्वारा सी स्कीम स्थित जय क्लब में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस टूर्नामेंट में जयपुर के ह्रदयांश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर यह खिताब अपने नाम किया। ह्रदयांश ने टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले। उन्होंने राउंड 4 में 7-0, प्री-क्वार्टर में 7-0, क्वार्टर फाइनल में 7-3, सेमी-फाइनल में 9-3 और फाइनल में 9-2 से जीत दर्ज की।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
ह्रदयांश शर्मा ने जीता अंडर-10 गोल्ड मेडल:राजस्थान स्टेट जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2025 में हासिल की जीत
जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2025 में ह्रदयांश शर्मा ने अंडर-10 वर्ग का गोल्ड मेडल जीता। शिवपुरी फैमिली फाउंडेशन द्वारा सी स्कीम स्थित जय क्लब में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस टूर्नामेंट में जयपुर के ह्रदयांश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर यह खिताब अपने नाम किया। ह्रदयांश ने टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले। उन्होंने राउंड 4 में 7-0, प्री-क्वार्टर में 7-0, क्वार्टर फाइनल में 7-3, सेमी-फाइनल में 9-3 और फाइनल में 9-2 से जीत दर्ज की।