नूंह में महिला सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अरेस्ट:वीडियो में किया था जातिसूचक शब्द का प्रयोग,मेवात में अच्छी फैन फॉलोइंग
हरियाणा के नूंह जिले में अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पुन्हाना शहर थाना पुलिस ने एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हंसी खान नामक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जानबूझकर अनुसूचित जाति समाज को नीचा दिखाने वाली भाषा का प्रयोग किया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अनुसूचित जाति समाज के लोग नाराज हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर हंसी ने अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने से जुड़ा एक वीडियो बुधवार को अपने फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर साझा किया था। वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर अनुसूचित जाति समाज में भारी रोष फैल गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस संबंध में पुन्हाना निवासी रोहित वाल्मीकि ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि यूट्यूबर ने समाज को अपमानित करने और बदनाम करने की नीयत से सार्वजनिक मंच पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है। मामला बढ़ता देख यूट्यूबर ने मांगी माफी मामला बढ़ता देख यूट्यूबर हंसी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक माफीनामा भी जारी किया है। उसने सफाई देते हुए कहा कि उसकी किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी और यह बयान अनजाने में दिया गया था। हालांकि, समाज के लोगों का कहना है कि माफी से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं। पुलिस ने ST–SC एक्ट की धाराओं में किया मामला दर्ज पुन्हाना शहर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने SC–ST सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। हंसी खान की अच्छी लोकप्रियता बता दे कि हंसी खान की मेवात में अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है। हंसी खान के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 22 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 1 लाख 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स है। तो वहीं फेसबुक पर भी उनकी अच्छी पापुलैरिटी है। हालांकि हंसी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाली गलौज करने से कई बार विवादों में आ चुकी है। सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी यूट्यूबर गंदगी परोसती है।
हरियाणा के नूंह जिले में अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पुन्हाना शहर थाना पुलिस ने एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हंसी खान नामक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जानबूझकर अनुसूचित जाति समाज को नीचा दिखाने वाली भाषा का प्रयोग किया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अनुसूचित जाति समाज के लोग नाराज हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर हंसी ने अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने से जुड़ा एक वीडियो बुधवार को अपने फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर साझा किया था। वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर अनुसूचित जाति समाज में भारी रोष फैल गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस संबंध में पुन्हाना निवासी रोहित वाल्मीकि ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि यूट्यूबर ने समाज को अपमानित करने और बदनाम करने की नीयत से सार्वजनिक मंच पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है। मामला बढ़ता देख यूट्यूबर ने मांगी माफी मामला बढ़ता देख यूट्यूबर हंसी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक माफीनामा भी जारी किया है। उसने सफाई देते हुए कहा कि उसकी किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी और यह बयान अनजाने में दिया गया था। हालांकि, समाज के लोगों का कहना है कि माफी से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं। पुलिस ने ST–SC एक्ट की धाराओं में किया मामला दर्ज पुन्हाना शहर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने SC–ST सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। हंसी खान की अच्छी लोकप्रियता बता दे कि हंसी खान की मेवात में अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है। हंसी खान के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 22 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 1 लाख 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स है। तो वहीं फेसबुक पर भी उनकी अच्छी पापुलैरिटी है। हालांकि हंसी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाली गलौज करने से कई बार विवादों में आ चुकी है। सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी यूट्यूबर गंदगी परोसती है।