ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते प्रभावित होंगी तीन ट्रेनें:बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगाया गया एक्स्ट्रा AC कोच
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड पर चल रहे रेलवे ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के कारण तीन प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12489), बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22632), बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 21903) के समय में परिवर्तन रहेगा। वहीं बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त AC कोच जोड़ा जा रहा है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया- बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड के मारवाड़ छापरी-खजवाना-मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के बीच पूरी रेलवे लाइन का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। इस काम के कारण 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इन तीन ट्रेनों का समय होगा प्रभावित जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया- श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12489) हर मंगलवार को श्रीगंगानगर से निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना होगी। बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22632) हर रविवार को बीकानेर से निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे की देरी से चलेगी। वहीं बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 21903) हर सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय पर चलेगी, परंतु जोधपुर-मेड़ता रोड रेलखंड पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में जोड़ा अतिरिक्त कोच यात्रियों की बढ़ती संख्या और लंबी प्रतीक्षा सूची देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- ट्रेन संख्या 14806/14805 बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर साप्ताहिक AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टियर AC कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में अधिक प्रतीक्षा सूची दर्ज की गई थी। इसके कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने और यात्रा सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। 25 दिसंबर को बाड़मेर से चलने वाली 14806 बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में और 29 दिसंबर को यशवंतपुर से रवाना होने वाली 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में थ्री टियर AC क्लास का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस कदम से बड़ी संख्या में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा और उन्हें सुगम यात्रा का अवसर मिल सकेगा।



