श्री बालाजी मंदिर में तुलसी विवाह संपन्न:दसवीं वर्षगांठ पर ठाकुरजी की बिंदोली; डीजे पर बजाए भक्ति संगीत
राजसमंद में 100 फीट रोड बजरंग चौराहा पर स्थित श्री बालाजी मंदिर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत मंगलवार रात्रि को तुलसी विवाह मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ। धार्मिक उत्सव के दौरान ठाकुरजी की भव्य बिंदोली शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पालकी में विराजित हुए भोईवाड़ा के चारभुजा नाथ मंदिर से विवाह के लिए ठाकुरजी को रथ में विराजित कर पुजारी परिवार के साथ बारात बालाजी मंदिर पहुंची। इस दौरान बड़ा मंदिर, सेवाली, मालीवाड़ा व बस स्टैंड स्थित चारभुजा मंदिरों से भी ठाकुरजी पालकी में विराजित होकर मेहमान बनकर बजरंग चौराहे पधारे। बद में रात्रि में बजरंग चौराहे से सात रथों में बिंदोली ठाकुरजी बिराजित होकर बिंदोली के रूप में रवाना हुए। डीजे पर बजा भक्ति संगीत इसमें सात रथों पर विराजित ठाकुरजी की झांकियां, पांच डीजे साउंड और दो बैंड के साथ बजरंग चौराहा से रवाना हुई। यह शोभायात्रा 100 फीट रोड, मालीवाड़ा, भोईवाड़ा, रेगर मोहल्ला, खटीकवाड़ा, कलालवटी, सदर बाजार और बस स्टैंड से होते हुए पुनः बजरंग चौराहा पहुंची। पूरे मार्ग में भक्त नृत्य करते चलते रहे थे। बिंदोली का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर ठाकुरजी की बिंदोली का स्वागत किया, जिससे पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
राजसमंद में 100 फीट रोड बजरंग चौराहा पर स्थित श्री बालाजी मंदिर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत मंगलवार रात्रि को तुलसी विवाह मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ। धार्मिक उत्सव के दौरान ठाकुरजी की भव्य बिंदोली शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पालकी में विराजित हुए भोईवाड़ा के चारभुजा नाथ मंदिर से विवाह के लिए ठाकुरजी को रथ में विराजित कर पुजारी परिवार के साथ बारात बालाजी मंदिर पहुंची। इस दौरान बड़ा मंदिर, सेवाली, मालीवाड़ा व बस स्टैंड स्थित चारभुजा मंदिरों से भी ठाकुरजी पालकी में विराजित होकर मेहमान बनकर बजरंग चौराहे पधारे। बद में रात्रि में बजरंग चौराहे से सात रथों में बिंदोली ठाकुरजी बिराजित होकर बिंदोली के रूप में रवाना हुए। डीजे पर बजा भक्ति संगीत इसमें सात रथों पर विराजित ठाकुरजी की झांकियां, पांच डीजे साउंड और दो बैंड के साथ बजरंग चौराहा से रवाना हुई। यह शोभायात्रा 100 फीट रोड, मालीवाड़ा, भोईवाड़ा, रेगर मोहल्ला, खटीकवाड़ा, कलालवटी, सदर बाजार और बस स्टैंड से होते हुए पुनः बजरंग चौराहा पहुंची। पूरे मार्ग में भक्त नृत्य करते चलते रहे थे। बिंदोली का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर ठाकुरजी की बिंदोली का स्वागत किया, जिससे पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया।